भारतीय सड़कों पर जलवा बिखेरने आ रही है KTM 890 Duke, तबाही मचने वाली है

भारत में हर साल टू व्हीलर सेगमेंट में KTM बाइक्स के नए नए मॉडल लांच होते रहते है। KTM बाइक्स के स्पोर्टी लुक, हाई स्पीड और पावर, बाइक लवर्स को काफी ज्यादा पसंद आती है। ग्राहकों में इन बाइक्स के क्रेज को देखते हुए KTM इस साल अपने एक और नए मॉडल को लांच कर रही है जिसका नाम केटीएम 890 ड्यूक (KTM 890 Duke) रखा गया है। इस बाइक में बहुत ज्यादा कुछ बदलाव नहीं है लेकिन पिछले मॉडल की तुलना में थोड़े अपडेट किये गए है। जो ग्राहकों को पसंद आएगी।

KTM 890 Duke इंजन :

KTM 890 Duke का वजन 169 किलोग्राम, सीट की ऊंचाई 820 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 191 मिमी और व्हीलबेस 1482 मिमी है। बाइक में 889cc, LC8c, पैरेलल-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन है जो 9000 rpm पर 115.5 PS और 8000 rpm पर 99 Nm का टॉर्क देता है। इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन में ऑप्शनल बाई डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर मिलता है।

बाइक के फ्रंट में 320 मिमी और रियर में 240 मिमी का डिस्क ब्रेक मिलता है। साथ ही इसमें 14 लीटर का फ्यूल टैंक है। जिसका दावा किया गया माइलेज 25 km/L है। बाइक में 10 Ah की बैटरी है जो 89 kW के पावर के साथ आता है। आपके राइड को कम्फ़र्टेबल बनाने के लिए 4 ड्राइव मोड दिए गए है जिनमे रेन, स्ट्रीट, स्पोर्ट और ट्रैक (Rain, Street, Sport and Track) है।

ये भी पढ़ें: CF Moto 400GT का जलवा देख फिसला लड़कियों का दिल, कभी आते-जाते ही…

KTM 890 Duke फीचर्स और कीमत :

KTM 890 Duke में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और चारों ओर एलईडी (LED) हेड लाइट्स, टेल लाइट के साथ एक रंगीन टीएफटी स्क्रीन, केटीएम के स्मार्टफोन ऐप ‘केटीएम माई राइड’ के जरिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल क्लॉक, गियर शिफ्ट लाइट, पैसेंजर के लिए फुट रेस्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, लो फ्यूल वार्निंग लैंप और एबीएस (ABS) मिलते है।

बाइक के आगे और पीछे 17 इंच के अलॉय व्हील है ,साथ ही इसमें ट्यूबलेस टायर मिलते है। बाइक में चुनने के लिए आपको सिर्फ एक ही कलर ब्लैक विथ ऑरेंज मैटेलिक मिलता है। इन सब खूबियों को देखने के बाद अगर बात की जाये कीमत की तो KTM ने इसकी कीमत 8 लाख रूपए रखी है। जो बजट में थोड़ा ज्यादा है।