भारत के लोगों के सर चढ़कर बोल रही है Mahindra Thar की दिवानगी, 10 हजार…

महिंद्रा एंड महिंद्रा की धाकड़ ऑफ़-रोडर Thar (Mahindra Thar) की वेटिंग पीरियड को लेकर बड़ी खबर आ रही है, जिसमें कार के सभी मॉडल्स पर चल रही वेटिंग और बुकिंग से जुडी बातें सुनने को मिल रही हैं। चलिए बताते हैं की अगर आप आज इस कार को बुक करते हैं तो कब डिलीवरी मिलेगी और क्या खास फीचर्स कंपनी इसमें देती है।

महिंद्रा थार देश की सबसे चहेती ऑफ़ रोडिंग SUV बन चुकी है, इस बात का अंदाजा ऐसे लगा सकते हैं की कंपनी को इस कार के हर महीने दस हजार यूनिट्स का आर्डर मिल रहा है। यानी की प्रति महीने 10 हजार लोग थार की बुकिंग कर रहे हैं, इसमें भी 4×2 मॉडल की डिमांड सबसे अधिक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वेरिएंट पर 15 से 17 महीने यानी की डेढ़ साल के करीब वेटिंग चल रही है। इतनी लंबी वेटिंग होने के बाद भी बुकिंग में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है।

बात सेल्स की करें तो महिंद्रा ने पिछले महीने थार के 5,417 यूनिट्स की बिक्री की है और अभी इनके पास अकेले थार के 68 हजार यूनिट्स के आर्डर पेंडिंग में हैं। हाई डिमांड और लो सप्लाई की वजह से वेटिंग पीरियड लगातार बढ़ रहा है, हालांकि कंपनी से जुड़े अधिकारीयों का कहना है की वो फैक्ट्री में काम पूरी क्षमता से चल रहा है, अन्य मॉडल्स की डिमांड भी हाई होने की वजह से डिलीवरी में देर हो रही है।

ये भी पढ़ें: 30,00,000 घरों तक पहुंची Honda Shine 125, जानिए कहीं आप भी तो नहीं इसके…

महिंद्रा थार के अलावा Scorpio, XUV 700 जैसी अन्य गाड़ियों को मिला दें तो महिंद्रा के पास अभी 2.8 लाख यूनिट्स के आर्डर पेंडिंग में हैं। थार के 4×2 मॉडल में 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलता है, इसमें 118hp की पावर और 300nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता देखने को मिली है। 4×2 के किसी भी वेरिएंट में ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन का विकल्प नहीं मिलता है, इसके साथ केवल 6 स्पीड मैन्युअल उपलब्ध है।

4×4 में 2.0 लीटर का mStallion इंजन है, ये 152hp की पावर और 300nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें छह स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है। 4×2 की कीमत 10.98 लाख रुपये से लेकर 13.77 लाख रुपये के बीच है, जबकि 14.04 लाख रुपये से लेकर 16.27 लाख रुपये है।

Latest posts:-