जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। अगर आप इस जुलाई अपने लिए होंडा की एक नई कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपको बता दें, वाहन निर्माता कंपनी अपने कारों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। चलिए आपको इसके बारे में और अधिक जानकारी देते हैं।
होंडा अमेज
ये एक कॉम्पैक्ट सेडान है। होंडा की इस कार पर कंपनी जुलाई 2023 में 21 हजार रुपये का अधिकतम डिस्काउंट दे रही है। कंपनी की इस कार पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। कैश डिस्काउंट के तौर पर इसमें 10 हजार रुपये या एफओसी एक्सेसरीज पर 12296 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
इसके साथ ही कस्टमर लॉयल्टी बोनस के तौर पर पांच हजार रुपये और कॉर्पोरेट डिस्काउंट में 6 हजार रुपये की छूट मिल रही है। इस कार की कीमत 7.05 लाख रुपये है।
होंडा सिटी
भारतीय बाजार में ये कार सबसे अधिक बिकने वाली में से एक है। ये पांचवी पीढ़ी वाली सीटी पर कंपनी 73 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है। कैश डिस्काउंट के तौर पर इसमें 10 हजार रुपये या एफओसी एक्सेसरीज पर 10946, कार एक्सचेंज पर 10 हजार रुपये बोनस के साथ मिल रहा है।
must read : Tata Punch EV के तूफान में उड़ने वाला है Tesla का साम्राज्य! elon musk को भारत आना होगा
अगर आप होंडा की कार खरीदते हैं तो इसमें आपको 20 हजार रुपये का बोनस , कस्टमर लॉयल्टी बोनस के तौर पर पांच हजार रुपये, कॉर्पोरेट डिस्काउंट में आठ हजार रुपये का मिल सकता है। इसके साथ ही कंपनी स्पेशव कॉपोर्रेट डिस्काउंट के तौर पर 20 हजार रुपये का डिस्काउंट भी दे रही है। इस कार की कीमत 11.57 लाख रुपये है
होंडा सिटी हाइब्रिड
होंडा की ओर से सिटी के हाइब्रिड वेरिएंट पर जुलाई के महीने में कोई डिस्काउंट नहीं है। वहीं कंपनी ने अपनी नई एसयूवी के लिए बुकिंग शुरु कर दी है। अगर आप अपने लिए इस कार को खरीदना चाहते हैं तो सितंबर में कंपनी इस कार को लॉन्च करेगी और अभी इसके लिए कंपनी में बुकिंग ओपन कर दी है।
latest post :
- Kushaq और Slavia पर बंपर ऑफर दे रही है Skoda, इतने में एक स्कूटर खरीद सकते
- EV Car: ये हैं 500km रेंज के साथ बिकने वाली चार इलेक्ट्रिक गाड़ियां, जानिए क्या कहते…
- E-Scooter: Ola, TVS को पछाड़कर इस कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑफ द ईयर का जीता अवॉर्ड
- SP 125 Sports edition और Pulsar N150 के बीच होने जा रहा है बड़ा मुकाबला, कौन
- Hero Motocorp ने दिया बड़ा झटका, कल से महंगी हो जाएंगी ये बाइक्स