ऐसा मौका फिर नहीं मिलेगा, घर ले जाए इतनी सस्ती कीमत में Honda की कार

Harsh Singh
3 Min Read
Honda-Cars

जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। अगर आप इस जुलाई अपने लिए होंडा की एक नई कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपको बता दें, वाहन निर्माता कंपनी अपने कारों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। चलिए आपको इसके बारे में और अधिक जानकारी देते हैं।

होंडा अमेज

ये एक कॉम्पैक्ट सेडान है। होंडा की इस कार पर कंपनी जुलाई 2023 में 21 हजार रुपये का अधिकतम डिस्काउंट दे रही है। कंपनी की इस कार पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। कैश डिस्काउंट के तौर पर इसमें 10 हजार रुपये या एफओसी एक्सेसरीज पर 12296 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।

इसके साथ ही कस्टमर लॉयल्टी बोनस के तौर पर पांच हजार रुपये और कॉर्पोरेट डिस्काउंट में 6 हजार रुपये की छूट मिल रही है। इस कार की कीमत 7.05 लाख रुपये है।

होंडा सिटी


भारतीय बाजार में ये कार सबसे अधिक बिकने वाली में से एक है। ये पांचवी पीढ़ी वाली सीटी पर कंपनी 73 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है। कैश डिस्काउंट के तौर पर इसमें 10 हजार रुपये या एफओसी एक्सेसरीज पर 10946, कार एक्सचेंज पर 10 हजार रुपये बोनस के साथ मिल रहा है।

must read : Tata Punch EV के तूफान में उड़ने वाला है Tesla का साम्राज्य! elon musk को भारत आना होगा

अगर आप होंडा की कार खरीदते हैं तो इसमें आपको 20 हजार रुपये का बोनस , कस्टमर लॉयल्टी बोनस के तौर पर पांच हजार रुपये, कॉर्पोरेट डिस्काउंट में आठ हजार रुपये का मिल सकता है। इसके साथ ही कंपनी स्पेशव कॉपोर्रेट डिस्काउंट के तौर पर 20 हजार रुपये का डिस्काउंट भी दे रही है। इस कार की कीमत 11.57 लाख रुपये है

होंडा सिटी हाइब्रिड

होंडा की ओर से सिटी के हाइब्रिड वेरिएंट पर जुलाई के महीने में कोई डिस्काउंट नहीं है। वहीं कंपनी ने अपनी नई एसयूवी के लिए बुकिंग शुरु कर दी है। अगर आप अपने लिए इस कार को खरीदना चाहते हैं तो सितंबर में कंपनी इस कार को लॉन्च करेगी और अभी इसके लिए कंपनी में बुकिंग ओपन कर दी है।

latest post :

Share This Article
Follow:
2 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह मोटर रडार को अपने कार्यों से लगातार योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष ऑटोमोबाइल बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को मोटर रडार के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। आपको जान कर हैरानी होगी की एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2023 में ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब मोटर रडार को योगदान दे रहे हैं।