भारतीय बाजार में 2023 kia seltos को लॉन्च कर दिया गया है । कंपनी ने इसे पहले से कई दमदार फीचर्स और बदलाव के साथ पेश किया है। यह इस सेगमेंट में अन्य कारों के मुकाबले पहले से और ज्यादा दमदार और सेफ्टी में पावरफुल हो गई है।
अगर आप इस फेसलिफ्ट किया सेल्टोस को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए इसका से जुड़ी वह खास जानकारी लेकर आए हैं जिसे जानकर आप इस कार के तरीके से फैन हो जाएंगे।
स्टाइलिंग
स्टाइल की बात करें तो हमेशा की तरह kia ने अपनी कार के स्टाइल को काफी दमदार ही रखा है। आपको बता दें इसके डिजाइन को पहले से काफी और ज्यादा स्टाइलिश बनाने की कोशिश की गई है ।
must read : Lamborghini की कार बिक्री में आया जोरदार उछाल, 3.2 करोड़ रुपये की कार हाथों-हाथ…!
इसमें आधुनिक एलिमेंट के साथ लेआउट काफी अच्छा लुक देता है ।जो इस सेगमेंट में बेहतर दिखने वाली एसयूवी के तौर पर बनती है। इस कार में आपको 18 इंच के डुएल टोन अलॉय व्हील्स विल्स भी मिलते हैं। जो प्री-फेसलिफ्ट मॉडल के एक्स-लाइन ट्रिम से लिया गया है।
सेफ्टी
अब जो भी कार लेने जा रहा है वह सबसे पहले सेफ्टी को देख रहा है तो kia ने भी कुछ ऐसा ही अपना लिया है। इस कार में आपको सेफ्टी के तौर पर कोलिजन वॉर्निंग असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन वॉर्निंग और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके साथ ही नई सेल्टॉस में 6 एयरबैग, इंटेलिजेंट सराउंड व्यू मॉनिटर ,ईएससी, हिल असिस्ट क्लाइंब (एचएसी) और रियर डिस्क ब्रेक मिलता है।
डिस्प्ले
इस कार में डुएल टोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल आता है। इसके साथ ही इसमें डिजिटल 10.25-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक समान आकार की इंफोटेनमेंट स्क्रीन भी मिलती है। जो की ये अपने सेगमेंट में काफी लंबी है।
इंजन
इतना सब दमदार है तो इंजन भी होगा। इस कार में वाहन निर्माता कंपनी ने नए 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है। जो 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। ये अपने सेगमेंट में सबसे पावरफुल एसयूवी बनती है ।
latest post :
- कैसा होगा Royal Enfield Himalayan 452 का इंजन, फीचर्स, कितनी होगी कीमत? देखें पूरी डिटेल
- एक साल पहले ही मार्केट में आए Thar electric के Pro max फीचर्स, देखिए क्या…
- Kia seltos (HTE) में नहीं मिलते हैं ये वाले फीचर्स, शोरूम जाने से पहले यहीं जानें!
- Upcoming 400cc bikes: तगड़ा इंजन, दमदार परफॉरमेंस अब बच्चे की जान लेंगे क्या ?
- एक चार्ज में 600km छोड़कर आएगी क्या? अब ये सच होने वाला है, अपनी kia ev9 पेश…