Volvo कंपनी ने लंबे इंतजार को खत्म करते हुए आखिरकार अपनी नई फ्लैगशिप Electric SUV Volvo EX90 को मार्केट में पेश कर दिया है। आपको बता दें, ये एसयूवी कंपनी की इलेक्ट्रिक सीरीज की तीसरी कार है। वहीं, इससे पहले वोल्वो अपनी Volvo XC40 Recharge और साथ ही C40 Recharge को ग्राहकों के लिए बाजार में उतार चुकी है। इसके साथ ही आपको बता दें, कि कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को आकर्षक डिजाइन के साथ- साथ हाइटेक फीचर्स और इसके अलावा लंबी रेंज वाला भी बनाया है।
तो अगर आप भी Volvo EX90 Electric SUV को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, या इसके बारे में जानना चाहते हैं तो चलिए यहां आज आपको बताते हैं इस कार की कीमत से लेकर इसके फीचर्स और माइलेज के बारे में हर छोटी बड़ी संभावित डिटेल। आज Volvo EX90 Electric SUV की Full Details में आप जानेंगे इसकी कीमत से लेकर इसके वेरिएंट और माइलेज के साथ- साथ इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की भी हर संभावित डिटेल के बारे में।
Volvo EX90 बैटरी और मोटर
अब अगर सबसे पहले बात करें इस ईवी में मिलने वाली बैटरी के बारे में, तो वोल्वो ईएक्स90 में कंपनी ने आपको 111 kWH की क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक फिट करके दिया है। और इसके साथ ही ट्विन इलेक्ट्रिक मोटर को भी इसमें जोड़ा गया है। और इसकी यह इलेक्ट्रिक मोटर इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट में 408 बीएचपी की पावर और साथ ही 770 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में भी सक्षम है।
ये भी पढ़े: ये AMO Electric Inspire Scooter देगा सिंगल चार्ज में खूब लंबी रेंज, जानें क्या है कीमत?
तो वहीं, इसके दूसरे वेरिएंट यानी पर्फोर्मेंस मॉडल में इस मोटर से 517 बीएचपी की पावर और साथ ही 910 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट हो सकता है। इसके अलावा इस बैटरी पैक की चार्जिंग के लिए कंपनी द्वारा इसमें नॉर्मल चार्जर के साथ ही फास्ट चार्जर भी ग्राहकों को दिया गया है। और डीसी फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी पैक केवल 30 मिनट में ही 10 से 80 प्रतिशत तक आसानी से चार्ज हो जाता है।
Volvo EX90 रेंज और टॉप स्पीड
वहीं, इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार में फुल चार्ज होने पर ये एसयूवी 600 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। और इस ड्राइविंग रेंज के साथ ही कंपनी द्वारा 180 किमी प्रति घंटा तक की टॉप स्पीड का भी दावा किया गया है।
Volvo EX90 फीचर्स
अब बात करें इस ईवी में दिए गए फीचर्स की तो, आपको बता दें कि वोल्वो ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को लंबी रेंज के अलावा आकर्षक डिजाइन और हाइटेक फीचर्स से लैस बनाया है। जिसके चलते इसमें 360 डिग्री कैमरा, रडार, 14.5 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, गूगल मैप्स, गूगल आधारित इंफोसिस्टम जिसमें गूगल असिस्टेंट जैसे कई फीचर्स का इस्तेमाल कंपनी द्वारा किया जा सकता है।
Volvo EX90 कीमत
वहीं, अब अगर इसकी कीमत की बात करें तो, वोल्वो द्वारा इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कीमत को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी अपनी इस SUV को 1.5 करोड़ रुपये तक की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में उतार सकती है।
Volvo EX90 लॉन्च डेट
आपको बता दें, वोल्वो ने अपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी से पर्दा तो उठा दिया है। लेकिन इसके लॉन्च को लेकर अभी तक कंपनी की ओर से कोई अपडेट नहीं दिया गया है। वहीं, इस एसयूवी के सामने आने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी अपनी इस नई SUV को 2023 में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो में भी लॉन्च कर सकती है।
Latest Posts:-
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स
- बाजार में धमाल मचाने आ रही है Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, लोगो से हुआ खुलासा
- 2024 Maruti Suzuki Swift: शानदार डिजाइन और बेजोड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई मारुति स्विफ्ट
- Maruti Suzuki Swift: नए मॉडल के लॉन्च से पहले मारुति पुराने मॉडल पर 38,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
- Mahindra XUV700 Blaze: महिंद्रा ने लॉन्च किया जबरदस्त फीचर्स वाला XUV700 का नया वेरिएंट
- Bajaj बाजार में हलचल मचाने के लिए 400cc इंजन के साथ और बाइक लॉन्च करेगा
- Bajaj CNG Bike: इसी महीने आ रही है दुनिया की पहली CNG बाइक, बजाज ने किया ऐलान
- Bike Care Tips: भीषण गर्मी में ऐसे रखें अपने बाइक का ख्याल
- Bajaj Pulsar 125: डिजिटल स्क्रीन और ABS मोड के साथ पल्सर 125 बाइक का नया वेरिएंट लॉन्च
- क्या आप 1 लाख से कम कीमत में शानदार माइलेज और फीचर्स वाली बाइक की तलाश में हैं? तो यहां देखिये टॉप 5 बाइक्स पर एक नजर