Two Wheeler Sales June 2023: भारतीय बाइक मार्केट में सेल्स को लेकर पिछले महीने के आंकड़े कुछ खास नहीं रहे, बढ़ती कीमतों और emi की वजह से मांग में भी कमी देखी जा रही है। देशभर में पिछले महीने हुई बिक्री के आंकड़े सामने आ चुके हैं, इसमें साफ तौर पर कमी देखने को मिल रही है। जहां पिछले साल जून में 15,39,821 यूनिट्स बाइक की बिक्री की गई थी, वहीं जून 2023 में ये गिरकर 14,36,245 यूनिट्स रह गई है।
सिर्फ सालाना आधार पर ही नहीं, बल्कि मासिक आधार पर भी बाइक्स की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। मई 2023 में बाइक मेकर कंपनियों ने कुल 15,53,319 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो जून में 7.54 फीसदी गिरकर 1,17,074 यूनिट रह गई है। चलिए एक नजर अलग-अलग कंपनियों के आंकड़े पर भी डालते हैं।
जून 2023 में हीरो मोटोकॉर्प की बाइक्स की बिक्री 8.73 फीसदी सालाना और 16.83 फीसदी मासिक आधार पर घटकर 4,22,757 यूनिट्स रह गई। जून 2022 हीरो कंपनी ने कुल 4,63,210 यूनिट्स बाइक बेचे थे और मई 2023 में ये आंकड़ा 5,08,309 यूनिट्स को पार कर गया था। बाइक सेगमेंट में 35.37% हिस्सेदारी के साथ हीरो मोटोकॉर्प नंबर एक पर बनी हुई है। जानकारों के मुताबिक आने वाले महीने में बिक्री बढ़ सकती है, क्योंकि हीरो की रेंज में हार्ले-डेविडसन X440 (Harley Davidson X440) नियो रेट्रो रोडस्टर, नई 100cc HF डीलक्स (Hf Delux Black), पैशन प्लस (Passion Plus) और Xtreme 160R 4V का नया मॉडल भी शामिल हो चूका है।
ये भी पढ़ें: पापा की परियों के होस उड़ाने आ रही है Hyundai Creta 2024, कमाल-धमाल फीचर्स से होगी लैश
जून 2023 में होंडा (Honda Motorcycle and Scooter India) की बिक्री भी सालाना आधार पर घटकर 3,02,833 यूनिट्स रह गई। जून 2022 में बेचे गए 3,55,560 यूनिट्स की तुलना में यह 22.14 प्रतिशत कम है। वहीं मासिक आधार पर भी कंपनी को नुकसान देखना पड़ रहा है, मई 2023 में हुई 3,11,144 यूनिट्स की बिक्री में 2.70 प्रतिशत कमी देखी जा रही है।
टीवीएस (TVS Motors) को सालाना आधार पर वृद्धि देखने को मिल रही है कंपनी ने जून 2023 में 22.14 फीसदी वृद्धि के साथ 2,35,833 यूनिट की बिक्री की, जबकि MoM की बिक्री में 6.67% की कमी देखी जा रही है। बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने सालाना आधार पर 32.95 प्रतिशत और Royal Enfield ने सालाना आधार पर 34.27 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। जबकि मासिक आधार पर इनकी सेल्स में भी कमी देखने को मिल रही है।
Latest posts:-
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरू
- सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले जाएं दुनिया की पहली CNG बाइक
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स