भारतीय बाजार में टाटा (Tata motors) सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। अगर आप अपने लिए टाटा की नई कार लेने की प्लानिंग बना रहे है तो आपको बता दें 17 जुलाई से पहले आप कार को खरीद लें क्योंकि 17 जुलाई के बाद से टाटा अपने सभी पैसेंजर व्हीकल (electric cars) सहित सभी मॉडल की कीमत में बढ़ोतरी करेगी यह बढ़ोतरी 0.6% तक की होगी।
चलिए आपको बताते हैं आखिर कंपनी ने इतना बड़ा निर्णय क्यों लिया, कीमत में बढ़ोतरी का निर्णय कंपनी ने इसलिए लिया क्योंकि वाहनों की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है और लागत बढ़ने के कारण कंपनी को यह कदम उठाना पड़ा। पंच मैक्स ऑन खैरियत सहित कई यात्री वाहन है जिसकी कीमत कंपनी बढ़ाने वाली है। अगर आप कार की बुकिंग 16 जुलाई से पहले को करेगें तो आपको कार सस्ती मिल जाएगी। लेकिन 16 के बाद से करेगें तो आपको अधिक पैसे चुकाने पड़ेंगे।
टाटा मोटर्स सेल
टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है कंपनी की सेल में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कंपनी ने जून 2023 में 47,235 यूनिट्स सेल की है। जबकि पिछले साल इस महीने में कंपनी ने 45,197 यूनिट्स की सेल की थी। टाटा इस समय इलेक्ट्रिक वाहन कि और अधिक फोकस कर रही है जिसके कारण 17 जुलाई से इलेक्ट्रिक वाहन की कीमत में भी बढ़ोतरी होगी। ऐसे में अगर आप भी बिना अधिक पैसे दिए टाटा की कार खरीदने की सोच रहे हैं तो अभी जाकर ऑर्डर करें, नहीं तो 17 तारीख से नई कीमतें लागू होने के बाद कीमतें बढ़ने वाली हैं।
ये भी पढ़ें: Harley Davidson X440 हुई लॉन्च, अभी पढ़ें फीचर्स से लेकर स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की पूरी जानकारी
Tata Altroz iCNG की बुकिंग चालू
अगर आपको कोई नई सीएनजी कार लेनी है तो आपको बता दें टाटा अल्टरोज आई सीएनजी की बुकिंग चालू हो गई है आप इसको मात्र ₹1000 में बुक करा सकते हैं यह कार कुल 4 बैलेंस में आती है टाटा मोटर्स ने भारत मार पहली बार नई ट्विन-सिलेंडर सीएनजी तकनीक के साथ आने वाली सीएनजी कार को पेश किया है। इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 60 लीटर है, इसे फुल करने पर लंबा सफर पूरा किया जा सकता है।
Latest posts:-
- मारुति सुजुकी ने लांच की 6 एयरबैग वाली अल्टो 800 कार: सेफ्टी और डिज़ाइन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरू
- सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले जाएं दुनिया की पहली CNG बाइक