कुछ ही घंटों में लॉन्च होने जा रही है kia seltos facelift, पैसे लेकर रहिए तैयार तुरंत मिलेगी…

भारतीय बाजार में kia आज सेटस फेसलिफ्ट (kia seltos facelift) को लॉन्च करने वाली है आखिरकार लंबे इंतजार के बाद seltos facelift को एक बड़ा अपडेट मिलने जा रहा है। चलिए आपको इसके संभावित फीचर्स और अधिक डिटेल्स के बारे में बताते हैं।

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट की टीजर

जैसे कि टीजर वीडियो में देखा गया था तो इसके कारण है उम्मीद की जा रही है इसमें फीचर्स के तौर पर एडास के साथ लेन-कीप असिस्ट, छह एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग (एईबी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), VSM, ABS, हिल असिस्ट, ब्रेक असिस्ट के साथ EBD और भी बहुत कुछ इसमें मिल सकता है। इसके अलावा भी कंपनी इसमें फीचर्स दे सकती है।

इंजन

इस कार के इंजन की बात करें तो इसमें मैनुअल और आईएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ 1.5-लीटर स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड पेट्रोल मिल सकता है। इसके साथ ही 1.4 इंजन की जगह नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल भी हो सकता है। इसमें 1.5-लीटर टर्बो डीजल के मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के मिलने की भी उम्मीद है।

टक्कर

भारतीय बाजार में इस कार की टक्कर हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, स्कोडा कुशाक, टोयोटा हाईराइडर और आगामी सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस और होंडा एलिवेट से होगी। इसकी कीमत 10.84 लाख रूपये इसकी कीमत हो सकती है।

ये भी पढ़ें: Two Wheeler Sales June 2023: क्या कहते हैं आंकड़े, कहीं आपने जो बाइक खरीदी उसकी डिमांड कम तो नहीं हो गई?

5 लाख से अधिक लोगों का जीता है भरोसा

Kia ने इस कार को साल 2019 में लॉन्च किया था। इसके लॉन्च के साथ ही ये कार भारत में 5 लाख लोगों की पसंद बन गई। इसको सबसे अधिक युवाओं द्वारा पसंद किया जा रहा है। हाल की दिनों में ही seltos ने 5 लाख का अकड़ा पार किया है।

पैनारोमिक सनरूफ

इस कार को पहले से काफी अधिक दमदार और शानदार बनाया जाएगा। इस कार में पैनोरमिक सनरूफ मिलने की संभावना है। आपको बता दें , इस मौजूदा मॉडल में केवल सिंगल-पेन यूनिट मिलेगा। इसमें फीचर्स के तौर पर पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा। जिसने कार को एक अलग ही पहचान दी है। ऐसा उम्मीद किया जा रहा है की फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करके कंपनी जल्द ही इसके कमी को पूरा करेगी। ऐसे ही और भी तमाम स्मार्ट फीचर्स कार को आकर्षक बनाने वाले हैं, तो आप भी तैयार रहिए एक नए खिलाडी के स्वागत के लिए।

Latest posts:-