बंदी पटाओ डेट पर जाओ, बाकी TVS Fiero 125 देख लेगी!

TVS Fiero 125: टीवीएस मोटर कंपनी के तमाम बाइकों को ग्राहक काफी पसंद करते हैं। और कंपनी भी समय-समय पर नई बाइकों के साथ बाजार में एंट्री करती रहती है। अब इसी बीच कंपनी के कई सूत्रों द्वारा यह खबर सामने आ रही है कि टीवीएस मोटर कंपनी की बंद हो चुकी और सबसे प्रसिद्ध बाइकों में से एक TVS Fiero 125 को कंपनी दोबारा से नए मॉडल के साथ लॉन्च करने पर विचार कर रही है। हालांकि आपको बता दे टीवीएस मोटर कंपनी ने इसको लेकर के अभी तक किसी प्रकार का कोई भी अधिकारी घोषणा नहीं किया है।

आपको बता दे की टीवीएस मोटर कंपनी अपने इस नई बाइक को एक अलग प्लेटफार्म पर डिजाइन कर सकती है। वैसे कहा जा रहा है कि इस बाइक में आपको 125 सीसी का इंजन पावर देखने को मिल सकता है। यानी कि यह एक कमयूटर बाइक सेगमेंट से थोड़ी ऊपर हो सकती है। हालांकि इसमें आपको तमाम तरीके के नए और आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा इसके लॉन्चिंग डेट को लेकर के कहा जा रहा है कि कंपनी अपने इस नए कमयूटर बाइक को साल 2024 के जून या जुलाई महीने में लॉन्च कर सकती है।

TVS Fiero 125 के फीचर्स

टीवीएस मोटर कंपनी के इस नई बाइक में आपको डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल टैकोमीटर,  इंजन ऑफ – ऑन बटन, एवीएस सिस्टम, फ्युल गेज, USB मोबाइल चार्जर, स्टैंड इंडिकेटर, डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे कुछ खास फीचर्स दिए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Honda Amaze के नए मॉडल पर आया पापा की परियों का ध्यान, अभी तो बस…

TVS Fiero 125 के इंजन

जैसा कि ऊपर ही बताया गया है टीवीएस मोटर कंपनी के इस बाइक में आपको 125cc का इंजन पावर देखने को मिल सकता है। वहीं, यह बाइक 5 स्पीड गियर बॉक्स से लैस हो सकता है।

TVS Fiero 125 की माइलेज

फिलहाल इसके माइलेज को लेकर के ग्यास लगाया जा रहा है कि यह बाइक भारतीय सड़कों पर लगभग 50 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम हो सकती है।

TVS Fiero 125 की कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा कहा जा रहा है TVS Fiero 125 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 90 हजार रुपए के करीब हो सकती है।

Latest posts:-