इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहन का बूम दिन पर दिन काफी तेजी से ऊपर चढ़ रहा है। इसको लेकर सभी वाहन मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां भी तेजी से इस ओर काम कर रही है, इसका ताजा उदाहरण आप टोयोटा को समझ सकते है। आपको बता दें, टोयोटा कंपनी 2026 तक 10 नए बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन मॉडल को लॉन्च करने का प्लान कर रही है।
कंपनी 2026 तक लॉन्च करेगी नए 10 बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन
आपको बता दें, जापान की वाहन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन की मार्केट में पकड़ बनाने और उद्योग में अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए जोरो से काम कर रहा है। इसलिए कंपनी 2026 तक नए 10 बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने करने का प्लान बना रही है। आपको बता दें, इंडियन मार्केट में टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी की मांग काफी ठीक रहती है। लोगों के बीच में फॉर्च्यूनर आज से ही नहीं कई सालों से पसंदीदा कारों की लिस्ट में आती है। कंपनी ने, 2023 बैंकाक मोटर शो में, टोयोटा ने फॉर्च्यूनर के दो नए वेरिएंट्स को पेश किया था, जिनमे से एक का नाम – 2023 फॉर्च्यूनर मोडेलिस्टा और दूसरी का 2023 जीआर स्पोर्ट ( 2023 Fortuner Modellista, 2023 GR Sport) है। इन दो नए वेरिएंट के कारण फॉर्च्यूनर को पसंद करने वाले ग्राहकों के बीच काफी जोश है।अब ग्राहक के पास एक और बेहतर ऑप्शन है।
ये भी पढ़े:Most Affordable ADAS Car: 12 लाख में और क्या चाहिए…
2023 Fortuner Modellista, 2023 GR Sport इंजन
(2023 Fortuner Modellista) टोयोटा फॉर्च्यूनर मोडेलिस्टा 2.4L टर्बो डीजल इंजन से लैसआपको मिलेगा। इस कार का लुक काफी शानदार है।आपको बता दे इसमें आपको कई दमदार फीचर्स भी मिल जाएगें, इसके साथ ही इसमें बेहतर ड्राइविंग अनुभव भी आप ले पाएंगे। दूसरी ओर देखे तो टोयोटा फॉर्च्यूनर के जीआर स्पोर्ट वेरिएंट में 2.8 लीटर टर्बो डीजल इंजन आपको है जो सीधा रेसिंग के लिए शानदार फीचर है। Toyota Gazoo Racing द्वारा Fortuner GR Sport को बढ़िया ड्राइविंग के लिए कंपनी द्वारा डिजाइन किया गया है। इसके स्पोर्टी एन्हांसमेंट ग्राहकों को एक बेहतर ऑप्शन देगा। इसमें कैंडी रेड यूनिट बहुत ही शानदार दिखती है, जिसमें आपको फ्रंट प्रोफाइल मिलती है।
2023 Fortuner Modellista, 2023 GR Sport कीमत
आपको बता दे इसका फॉर्च्यूनर मॉडेलिस्टा 2.4 लीटर डीजल इंजन वेरिएंट लेगेंडर पर बेस्ड आपको मिलेगा, जिसकी कीमत लगभग ( 40.41 लाख रुपये, एक्स-शोरूम) आपको पड़ेगी। और बात करें 2023 फॉर्च्यूनर जीआर स्पोर्ट वेरिएंट की तो इसकी कीमत लगभग (45.9 लाख रुपये, एक्स-शोरूम) है। 2023 Fortuner 2.8L डीजल इंजन 14.7 kmpl का होने दावा कर रही है, जबकि 2.4L डीजल इंजन 13.9 kmpl का माइलेज आपको आसानी से मिल जायेगा।
LATEST LINKS:-
- मारुति सुजुकी ने लांच की 6 एयरबैग वाली अल्टो 800 कार: सेफ्टी और डिज़ाइन का बेहतरीन कॉम्बिनेशनमारुति सुजुकी, भारत की सबसे भरोसेमंद और लोकप्रिय कार निर्माता कंपनियों में से एक है, कंपनी ने हाल ही में … Read more
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!Yamaha Aerox Alpha वेरिएंट में नए फीचर्स के साथ इसके डिज़ाइन में जबरदस्त बदलाव किये गए हैं। लेकिन देखना है कि यामाहा इस स्कूटर को भारतीय बाजार में कब लॉन्च करती है।
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होशMaruti e Vitara का रीबैज वेरिएंट Toyota Urban Cruiser EV जल्द ही लॉन्च होने जा रहा है। यह इलेक्ट्रिक कार अपने जबरदस्त डिज़ाइन के साथ-साथ फीचर्स से भरपूर होने वाली है।
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरूभारतीय बाजार में ऑफ-रोडर बाइक की लोकप्रियता धीरे-धीरे बढ़ रही है। टीवीएस भारतीय लोगो को सरप्राइज देने के लिए अपनी नई मोटरसाइकिल लानी जा रही है।
- सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले जाएं दुनिया की पहली CNG बाइकनई दिल्ली में Bajaj Freedom CNG 125 NG04 के ड्रम वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 89,997 रुपये से शुरू होती है। इस बाइक की ऑन-रोड कीमत 1,03,657 रुपये से शुरू होती है।