Renault: Kwid 800 एंट्री लेवल कार बंद? क्या रही वजह, जानिए पूरी बात यहां…

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आपको बता दें, रेनॉल्ट ने अपने Kwid 800 सीसी मॉडल को बंद करने का विचार कर लिया है और अपने वेबसाइट से भी इससे हटा दिया है क्विड 800 सीसी इंडियन मार्किट में कंपनी की एंट्री लेवल कार मानी जाती थी लेकिन इसे बंद करने के बाद क्विड 1.0-लीटर एंट्री लेवल मॉडल कंपनी ने बना दिया है। ये मॉडल कार बाजार में दो वेरिएंट – RXL and RXL(O) के साथ आते थे अब क्विड 1.0-लीटर कुल 5 वेरिएंट ऑप्शन में आपको मिल जाएगी। इंडियन मार्किट में ये मॉडल कार मारुति अल्टो 800 सीसी को हमेशा टक्कर देती दिखाई पड़ती थी।

BS 6 फेज 2
इंडिया में नए उत्सर्जन मानक बीएस 6 फेज 2 लागू है इस वजह से ही इसे कंपनी द्वारा बंद किया गया है। इसमें अगर कुछ नया अपडेट आये तो ही ये बाजार में आ सकती है मगर कंपनी ने इसमें कुछ नया अपडेट नहीं किया जिस वजह से इसे बंद होना पड़ा। कंपनी ने इसे अपडेट तो नहीं किया बल्कि बंद करने का फैसला लिया। नए मानक की वजह से ऐसा हुआ माना जा रहा है और इसमें अब रेनॉल्ट भी शामिल होती दिक् रही है।

Renault Kwid 800 इंजन
इसके इंजन की बात करें तो इसमें 800 सीसी इंजन आपको मिलता था जो 52 बीएचपी का पावर व 72 एनएम टॉर्क जनरेट कर सकता था। इस इंजन के साथ 5 स्पीड का मैनुअल गियरबॉक्स आपको मिलते थे। कंपनी के द्वारा ये फरवरी में ही अपडेट हुआ था, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम आदि बदले गए थे।

ये भी पढ़े:Electric Bike: लॉन्च हुआ Honda का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर! 2050 तक नहीं होंगी एक भी पेट्रोल…

6 नए मॉडल कंपनी करेगी लॉन्च
खबर ये भी है की कंपनी अब निसान के साथ मिलकर 6 नए मॉडल्स को इंडियन मार्केट में लेकर आने वाला है। जिसमें से दो नए इलेक्ट्रिक मॉडल हो सकते है। दोनों ही कंपनी कई नए प्लेटफॉर्म पर एक साथ नजर आने वाली है। दोनों कंपनियां ने फैसला किया है की दोनों प्लेटफार्म पर तीन नए मॉडल बनाएगी। साथ ही वे चार नए सी-सेगमेंट एसयूवी भी लॉन्च कर सकती है। रेनॉल्ट और निसान दोनों मिलकर नए वाहनों के लिए कुल 5300 करोड़ रुपये का निवेश इंडियन कार मार्केट में करने वाली है।

LATEST LINKS:-