Yamaha Aerox 155: अपडेटेड फीचर्स के साथ फिर जलवा बिखेरने को तैयार, लोगो के बीच अभी से…!

आपको श्याद पता न हो पर Yamaha Aerox 155 स्कूटर अपने सेगमेंट में एक ऐसी स्कूटर है, जो अपने दमदार परफार्मेंस के लिए हमेशा जानी जाती है। कंपनी द्वारा इस स्कूटर को BS6 फेज 2 के नए नियमों के अनुसार अपडेटेड किया गया है। इसके अलावा, अपने खरीदारों को कुछ नया देने की चाहत के लिए इसमें कुछ अन्य बदलाव भी कंपनी की और से किये गया है, जिसके बारे में हम आपको बताने वाले है।

ये हुए बड़े बदलाव
यामाहा अपने ग्राहकों की सेफ्टी को बिलकुल भी नजरअंदाज नहीं करती बल्कि सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए अपने सभी टू-व्हीलर्स में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम को स्टैंडर्ड रूप से पेश करने जा रही है। कंपनी 2023 अपग्रेट में इस स्कूटर में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) को जोड़ा है। इसके अलावा भी बात करे तो, एथनॉल को सपोर्ट करने के लिए कंपनी नें इस स्कूटर के इंजन में मामूली बदलाव कर दिए है। जो E20 फ्यूल को सपोर्ट करते दिखेंगे। ग्राहकों के लिए कुछ नया पेश करने के लिए कंपनी ने कुछ नए कलर ऑप्शन भी दिए है, जिसमें टेलिक ब्लैक, रेसिंग ब्लू , ग्रे वर्मिलियन कलर और सिल्वर कलर आपको मिल जायेगा।

पहले से महंगी?
आपको बता दे अभी कीमत के मामले में कुछ खास बदलाव कंपनी द्वारा नहीं किया गया है। पहले इस बाइक की कीमत 1.39 लाख रुपये से शुरू होती थी, वहीं 2023 Yamaha Aerox 155 की शुरुआती कीमत1,42,800 रुपए एक्स-शोरूम दिल्ली हो सकती है। नई वाले स्कूटर में भी कंपनी द्वारा कीमतों में 2 हजार रुपये से लेकर 3 हजा रुपये तक बढ़ोतरी की जा सकती है।

ये भी पढ़े:Canada और US में Volkswagen ID.4 SUV की बिक्री पर रोक, समस्या बड़ी,मुख्य फीचर्स में दिक्कत…

पिछले साल लॉन्च ये एडिशन
आपको बता दें, Yamaha Motor India ने Aerox 155 के MotoGP वेरिएंट को पिछले साल सितंबर 2022 में पेश किया था। मैक्सी-स्कूटर वेरिएंट की तुलना में इसकी कीमत 2,000 रुपये से ज्यादा है। आपको जानकारी हो तो Aerox 155 देश में Yamaha के प्रीमियम ब्लू स्क्वायर आउटलेट्स पर ही मिलती है। उस समय इसकी कीमत 1.39 लाख रुपये से लेकर 1.41 लाख रुपये, एक्स-शोरूम मार्किट में राखी गयी थी। इंडियन मार्केट में इसका सीधा मुकाबला Aprilia SXR 160 से होता दिख रहा है।

Yamaha R15 इंजन
एक रिपोर्ट के अनुसार Yamaha Aerox 155 में वेरिएबल वॉल्व एक्चुएशन (VVA) से लैस 155cc का ब्लू कोर इंजन लगा है। कंपनी ने बताया की वो इसे Yamaha R15 में भी ऑफर करती है। इसे स्कूटर में CVT ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा आपको मिल सकता है साथ ही इसका इंजन 8,000 आरपीएम पर 14.8 बीएचपी की पावर और 6,500 आरपीएम पर 13.9 एनएम की पीक टॉर्क आपको देता है।

LATEST LINLS:-