Bike sales में 150 और 200 सीसी इंजन के साथ आने वाली इस बाइक को मिली बादशाहत

Bike sales: दुनिया के सबसे बड़े बाइक मार्केट में 150 और 200 सीसी सेगमेंट में आने वाली बाइक्स की बिक्री में बड़ी गिरावट देखी जा रही है, ये खबर कारोबारी लिहाज से सही नहीं है। जो आंकड़े सामने आ रहे हैं उनमें ये साफ देखा जा सकता है की सितम्बर में ऐसी बाइक्स की बिक्री में सालाना आधार पर 17 फीसदी के करीब की गिरावट देखी गई है, जो 150 और 200 सीसी इंजन के साथ आ रही हैं।

इन गिरावट के पीछे जो वजहें सामने आ रही हैं उनमें बजट सबसे बड़ा माना जा रहा है। बात कंपनियों की करें तो बजाज ऑटो फिर वापसी कर रही है। सितम्बर महीने में बजाज ऑटो ने कुल 46,888 यूनिट्स पल्सर बाइक बेचे हैं, ये सभी 150 और 200cc इंजन के साथ आती हैं। सालाना आधार पर बजाज ऑटो को 3.3 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल रही है।

इन आंकड़ों के साथ बजाज कंपनी 30.99 फीसदी मार्केट शेयर लेकर चल रही है। TVS APACHE और HONDA UNICORN को सबसे बड़ा झटका लगा है, इन दोनों बाइक्स की बिक्री में क्रमशः 37.67 और 29.44 फीसदी की कमी हुई है। पिछले महीने TVS APACHE के 26,774 यूनिट्स और HONDA UNICORN के 25,514 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

ये भी पढ़ें: Bajaj Discover is back, अब तो पापा सीधे शोरूम लेकर जाने वाले हैं!

ये आंकड़े दर्शाते हैं की भारतीय कस्टमर तेजी से अपनी पसंद बदल रहे हैं। सितंबर 2023 में यामाहा की FZ और R15 को भी सेल्स के मामले में चुनौतियों का सामना करना पड़ा। यामाहा FZ की बिक्री में 27.29% की कमी देखी गई, इसकी 14,872 यूनिट्स बिकी हैं जबकि R15 साल-दर-साल 16.55% की वृद्धि के साथ 11,131 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही है।

इस सेगमेंट में एक सरप्राइज होंडा हॉर्नेट 2.0 को लेकर देखने को मिला, पिछले महीने इस बाइक की सेल में 458.26% की वृद्धि दर्ज की गई है। सितम्बर में होंडा होर्नेट के 3,852 यूनिट्स की बिक्री हुई है। 150cc से 200cc सेगमेंट में अन्य बाइक्स में हीरो एक्सट्रीम 160R/200, KTM 200, Hero XPULSE 200 और Bajaj Avenger शामिल हैं, इन सभी की बिक्री में पिछले साल की तुलना में गिरावट देखी गई है। आप अपने लिए बाइक चुनते हैं तो उससे पहले सभी जानकारियां जुटा लें।

Latest posts:-