New Car PDI: कार खरीदते समय ध्यान रखें ये 8 बातें, बाद में बन सकती है बड़ी परेशानी..

New Car PDI: एक ग्राहक होने के नाते ये आपकी बड़ी जिम्मेदारी है कि आप अपने हिस्से का काम जिम्मेदारीपूर्वक पूरा करे। गाड़ी खरीदते समय आपको ये पता होना चाहिए की गाड़ी उसका मॉडल क्या है, कीमत कितनी है और एक्सेसरीज कौन-कौन सी आपको कंपनी द्वारा मिलेंगी, रोड टैक्स भी कितना लगने वाला है।

ज्यादातर लोग जब अपनी पहली गाड़ी खरीदने जाते हैं तो कई गलतियां कर बैठते है, जिससे उन्हें आगे चलकर पछतावा होता है। इसलिए नई गाड़ी खरीदते समय PDI यानी प्री-डिलीवरी इस्पेक्शन जरूर कर ले। जिसके तहत गाड़ी से जुड़ी उन तमाम चीजों को चेक करना चाहिए, जो आपके लिए और गाड़ी दोनों के लिए बेहद जरूरी होता है। नई गाड़ी खरीदते समय इन 8 चीजों को जरूर चेक करें।

बॉडी पैनल
आप गाड़ी खरीदने जब भी जाए तो अपनी पसंदीदा कार को चारों तरफ से उसकी पूरे बॉडी पैनल को आराम से चेक कर लें, कहीं कोई स्क्रैच वगैरह तो नहीं लगा जिससे बाद में कोई दिक्क्त हो।

डॉक्युमेंट्स जांचे
हमेशा गाड़ी का इंश्योरेंस मिलने के बाद उसमें लिखी डिटेल्स को जरूर ध्यान से क्रॉसचेक करें, जिसमें गाड़ी का वेरिएंट, इंजन, चेसी नंबर आदि लिस्टेड होता हैं। रोड टैक्स रजिट्रेशन की कॉपी जरीर ले। गाड़ी का नंबर पाने के बाद ही शोरूम से अपनी गाड़ी घर ले जाएं।

पूरी गाड़ी पर नजर फेरें
जब आप गाड़ी ले तो कुछ ऊपरी चीजें भी हैं, जिसे आपको वॉक करते हुए चेक कर लेना चाहिए। जैसे- गाड़ी का टायर, पार्किंग सेंसर, म्यूजिक सिस्टम, बैटरी और भी बहुत कुछ। चेक करे सारे पार्ट्स सही तरीके से काम कर रहे हों और मजबूती से बंधे हों।

जरूरी स्क्रू को चेक करें
गाड़ी के सभी दरवाजों और डैशबोर्ड के आसपास लगे स्क्रू को जरूर चेक करवा लें।, इसके अलावा पेंटिंग के कलर को भी ध्यान से देख ले। अगर गाड़ी में कोई छेड़छाड़ हुई है तो स्क्रू के आकार में चेंज देखने को मिलेंगे और पेंट का टोन भी बदला हुआ हो सकता है।Porsche Cayenne facelift भारत में लॉन्च, केवल 3.3 सेकेंड 100 की रफ्तार, पीछे छोड़ी कई कार्स

इंजन एरिया को चेक करें
जब भी नई गाड़ी खरीदने जाएं तो जरूर बोनट को खोलकर देखे कि इंजन तो ठीक है या नहीं। कई बार गाड़ी के इंजन की वायरिंग भी टूट जाती है। अगर ऐसा हुआ तो ये आपको आराम से ही ऊपर दिख जाएगा।

सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी अबसे पहले है। नई कार खरीदने जब भी आप जाये तो शो-रूम के स्टाफ से गाड़ी के सेफ्टी फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी ले और इसकी जांच पड़ताल कर लें। उसके बाद ही गाड़ी खरीदने की सोचे।

सेफ्टी रेटिंग
अगर आपको जानना है की आपकी गाड़ी कितनी सेफ है इसका अंदाजा आपको ग्लोबल एनकैप द्वारा दिए गए सेफ्टी रेटिंग से मिल जायेगा । 4 स्टार तक अच्छा कार्स रेटिंग माना जाता है।

इंफोटेनमेंट सिस्टम चेक करें
अगर आपके द्वारा चुनी गयी कार में इंफोटेनमेंट सिस्टम मौजूद है तो उसे शोरूम में ही चला कर जरूर देख लें। एफएम वगैरह भी चेक करे जिससे आपको स्मूथनेस और म्यूजिक क्वालिटी का भी अंदाजा हो जायेंगे।

LATEST POSTS:-