COMET EV: हल ही में ऑटोमोबाइल कंपनी एमजी (MG) ने अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी (COMET EV) के सभी वैरिएंट्स के दाम की शुक्रवार को घोषणा कर दी है। MG ने Comet EV को पेस, प्ले और प्लश के रूप में तीन वैरिएंट्स में इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है। MG Comet Pace बेस वेरिएंट है जबकि इसकी कीमत (एक्स-शोरूम) 7.98 लाख रुपये कंपनी द्वारा तय की गयी है।
अन्य वैरिएंट्स का दाम
MG Comet Play मिड वैरिएंट में मार्केट में कदम रखेगी। कंपनी ने इसकी कीमत अभी 9.38 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी है। वहीं, MG Comet Plush की कीमत 9.98 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गयी है। इस तरह एमजी ने अपने सभी वैरिएंट्स के दाम का ऐलान बाजार में कर दिया है।
15 मई से शुरू बुकिंग
एमजी कंपनी ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति कॉमेट ईवी (Comet EV) को खरीदने की इच्छा रखता है तो वह 15 मई, दोपहर 12 बजे से बुकिंग कर सकता है।हमारी बुकिंग 15 मई को खुल जायेंगी। वहीं, कंपनी 22 मई से गाड़ियों की डिलीवरी भी शुरू करने की बात कर रही है। आपको बता दे, कंपनी ने प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू भी कर दिया है।
ये भी पढ़े:New Car PDI: कार खरीदते समय ध्यान रखें ये 8 बातें, बाद में बन सकती है बड़ी परेशानी..
बेस वैरिएंट्स में है ये फीचर्स
खबर है कि एमजी कॉमेट ईवी के बेस वैरिएंट पेस में ग्राहक को काले रंग का इंटीरियर मिल सकता है। वहीं, 10.25 इंच के एलसीडी स्क्रीन के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी ग्राहक को दिया जाएंगे। इसमें ग्राहक को ओआरएवीएम एवं रिवर्स पार्किंग सेंसर दिया जाएंगे। हालांकि रियर कैमरा अभी इसमें नहीं है।
प्ले वैरिएंट में है ये वैरिएंट्स
एमजी कॉमेट प्ले का इंटीरियर ग्रे रंग का है। वहीं, 10.25 इंच के दो स्क्रीन और इनमें एक इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर है जबकि दूसरा इन्फोटेन्मेंट सिस्टम में आपको मिल सकता है। इसे i-SMART सूट से लैस किया जाएंगा और 55 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स इसमें होंगे।
एमजी कॉमेट प्लश
खबर है कि कॉमेट ईवी के टॉप वैरिएंट में ग्राहक को कंपनी स्मार्ट स्टार्ट सिस्टम, ब्लूटूथ और रिवर्स पार्किंग कैमरा के साथ डिजिटल चाबी देगी। हल ही में कंपनी ने बायबैक और वारंटी से जुड़े अहम ऐलान भी किये है।
MG कंपनी ने ऐलान किया है कि कॉमेट ईवी पर तीन साल या एक लाख किलोमीटर की वारंटी ग्राहक को दी जायेंगी। वहीं, बैटरी पैक पर आठ साल या 1.2 लाख किलोमीटर की वारंटी की भी सुविधाएँ होगी।
LATEST POSTS:-
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌
- Maruti Suzuki Servo लंच को तैयार! कीमत सुन लोग हो जाएंगे बेहाल