Ather 450X HR: OLA की खटिया कड़ी करने आ रहा एथर का 158 किमी माइलेज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर!

इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की योजना बनाते समय सबसे पहली बात जो दिमाग में आती है वह है रेंज या फुल चार्ज पर कितनी दूरी तक चल सकता है। पेट्रोल स्कूटर की तरह, जितना अधिक माइलेज, उतनी अधिक डिमांड। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत की सबसे बड़ी ई-स्कूटर निर्माताओं में से एक एथर एनर्जी (Ather Energy) एक हाई-रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम Ather 450X HR रखा गया है। हाल ही में एक लीक हुए डॉक्यूमेंट से इस मॉडल की रेंज के साथ-साथ अन्य स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई थी। आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से।

Ather 450X HR का होगा लंबी रेंज

लीक हुए डॉक्यूमेंट के अनुसार, 450X HR में 3.66 kWh का बैटरी पैक होगा, जो फुल चार्ज पर 158 किमी (टेस्टेड) की रेंज देगा। वहीं, Ather 450X को 3.7 kWh बैटरी पैक से 150 किमी का रेंज मिलता है। डॉक्यूमेंट के अनुसार 450X HR में इलेक्ट्रिक मोटर 450X के समान 6.4kW पावर उत्पन्न करेगा।

ये भी पढ़े- Ather 450X vs Ola S1 Pro देखने के बाद भूल जाएंगे Activa 7G, इतने में बस…

Ola Electric को टक्कर देने के लिए अपकमिंग Ather एनर्जी अपने 450X HR इलेक्ट्रिक स्कूटर में कुल पांच राइडिंग मोड्स – Warp, Sport, Ride, Smart Eco और Eco देने वाला है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लंबाई 1,837mm, चौड़ाई 739mm, ऊंचाई 1,114mm और व्हीलबेस 1,296mm होगा।

Ather 450X HR की संभावित कीमत

ईथर वर्तमान में 450S, 450X (2.9 kWh) और 450X (3.7 kWh)इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचता है। तीनों मॉडलों की कीमत क्रमशः ₹ 1,29,999, ₹ 1,37,999 और ₹ 1,44,921 (एक्स-शोरूम) है। इसके अनुसार अपकमिंग Ather 450X HR मॉडल की कीमत इसकी होग़ रेंज के कारण 450X से अधिक होगा।

Latest Post-