Ather 450X vs Ola S1 Pro देखने के बाद भूल जाएंगे Activa 7G, इतने में बस…

Ather 450X vs Ola S1 Pro: इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट की दो बड़ी कंपनियां एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने के लिए एक के बाद एक नए मॉडल लॉन्च कर रही हैं, सबसे पहले जानते हैं इनके नाम और फिर देखेंगे क्या खास और अलग लेकर आते हैं इनके स्कूटर। इसके अलावा जानेंगे इनकी कीमत।

जिन दो इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माताओं की बात चल रही है ये Ather और Ola हैं, वैसे तो ओला नंबर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता है, लेकिन अथेर ने भी पिछले कुछ महीने में बड़ी बढ़त दर्ज की है। अगर आप Ather 450X और Ola S1 Pro में से किसी एक स्कूटर को खरीदने जा रहे हैं तो उससे पहले यहां इनके बारे में जान सकते हैं। चलिए शुरू से जानते हैं।

1.31 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आने वाले Ather 450X (3.3 kW) में 111 km तक की रेंज देने की क्षमता है, वहीं Ola S1 Pro (5.5 kw) को सिंगल चार्ज में 181 km तक भगाया जा सकता है। अथेर के स्कूटर में 6400 w का मोटर लगा हुआ है, ये PMSM फ्रेम पर आता है। ओला में 8500 w का Mid Drive IPM मोटर लगा हुआ है।

ये भी पढ़ें: Bajaj Pulsar NS 400 हुई लॉन्च? लेकिन शोरूम क्यों नहीं आ रही है भाई

ये दोनों मोटर क्षमता के मामले में एक दूसरे से अलग हैं और इनकी अपनी खासियत है। एक चीज जो दोनों में एक जैसी है वो ये की इन स्कूटर्स की बैटरी को IP67 रेटिंग मिली हुई है, इसके होने से पानी और धुल का कोई असर नहीं होता और उम्र बढ़ जाती है।

Ather 450X को चार्ज करने में 8.36 घंटे का समय लगता है, जबकि 6.5 घंटे के चार्जिंग टाइम के साथ Ola S1 Pro थोड़ा फ़ास्ट हो जाता है। दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के टॉप मॉडल में

  • नेविगेशन (Navigation)
  • कॉल मैसेज अलर्ट (Call/SMS Alerts)
  • क्लॉक (Clock)
  • पैसेंजर फुटरेस्ट (Passenger Footrest)
  • चार्जिंग पॉइंट (Charging Point)
  • फ़ास्ट चार्जिंग (Fast Charging)
  • मोबाइल एप्लीकेशन (Mobile Application) और
  • राइडिंग मोड्स (Riding Modes) की सुविधा मिल जाती है।

Android OS और Snapdragon 212 प्रोसेसर के साथ Ather 450X और MoveOS 2 साथ में 2.2 GHZ 8-Core प्रोसेसर के साथ Ola S1 Pro स्कूटर एडवांस हो जाते हैं। इन खूबियों और कीमत के आधार पर आप अपने लिए स्कूटर का चयन कर सकते हैं। जाते-जाते एक बात और बता दें की जल्द ही ओला कंपनी कुछ बड़े ऑफर्स का ऐलान करने वाली है, ये आपकी बचत करवा सकते हैं।

Latest posts:-