Suzuki Burgman को धुल चटाने आ रहा Hero Xoom 160 Adventure, फीचर्स देख सिर घूम जायेगा!

Suzuki Burgman और TVS Ntorq के सेगमेंट में Hero अपनी नई एडवेंचर मैक्सी स्कूटर Xoom 160 को लॉन्च करने जा रहा है। हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) इस फ्लैगशिप स्कूटर को कल से इटली में शुरू होने वाले मिलान मोटरसाइटल शो (EICMA 2023) में पेश करेगा। रिपोर्ट के अनुसार Xoom 160 ADV को आधिकारिक तौर पर 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।

Hero Xoom 160 ADV मैक्सी-स्कूटर लॉन्च होने जा रहा है

एडवेंचर स्कूटर सेगमेंट में Yamaha Aerox 155 के अलावा Honda X-ADV और Aprilia SR GT भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं। हालांकि ये सभी स्कूटर बड़े इंजन वाले हैं। कम्पटीशन को देखते हुए हीरो मोटोकॉर्प भारत में इस तरह का प्रीमियम स्कूटर लाने जा रहा है।

इस साल लॉन्च हुई Hero Xoom 110 ने भारतीय मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। जिससे Hero MotoCorp को अधिक पावरफुल Xoom 160 स्कूटर लॉन्च करने के लिए प्रेरित किया है। इस स्कूटर के टीज़र में ट्विन हेडलैंप के साथ एक लंबी विंडस्क्रीन, ड्यूल पर्पस वाले टायरों के साथ बड़े एलॉय व्हील, कॉर्नरिंग लाइट्स, स्टेप-अप सिंगल सीट, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट दिया गया है।

ये भी पढ़े- Himalayan 452 को टक्कर देने आ गई KTM 390 Adventure बाइक, डिज़ाइन देख शोरूम पर लगी भीड़!

Hero Xoom 160 ADV: इंजन

Hero Xoom 160 ADV को पावर देने के लिए हीरो अपने Xtreme 160R 4V इंजन का इस्तेमाल कर सकता है, जो 163 सीसी, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड, 4 वाल्व इंजन 8,500 आरपीएम पर 16.6 बीएचपी की अधिकतम पावर और 6,500 आरपीएम पर 14.6 एनएम का टॉर्क पैदा करता है।

Hero Xoom 160 ADV: फीचर

Xoom 160 Adventure मैक्सी स्कूटर मॉडल को हीरो के प्रीमियम डीलरशिप ‘Premia’ के माध्यम से बेचा जाएगा। इस स्कूटर में कई सारे लेटेस्ट फीचर्स मिलने वाला है, जैसे की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कॉल और एसएमएस अलर्ट आदि मिलने वाला है। इसके अलावा स्कूटर में डुअल चैनल एबीएस और दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिया जा सकता है।

Latest Post-