इंडियन मार्किट में महिंद्रा की गाड़ियों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ती आपको दिख जाएगी। इसकी एसयूवी बात करे तो एक तरह से मार्केट पर इस समय इसी का कब्ज़ा है। अगर आप महिंद्रा की कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें, कंपनी इसी महीने अप्रैल 2023 में अपनी कई दमदार गाड़ियों को मार्किट में लाने वाली है और साथ ही 72 हजार रुपये तक की छूट आपको देने वाली है।अप्रैल महीने में महिंद्रा कंपनी ने Mahindra Marazzo MPV पर 72 रुपये तक का डिस्काउंट दिया है। एम6 वेरिएंट पर 72,000 रुपये की नकद छूट आपको मिल जाएगी। जबकि एम4 और एम2 वेरिएंट पर 34 हजार और 58 हजार रुपये की नकद छूट कंपनी ऑफर कर रही है।
Mahindra Bolero
आपको Mahindra Bolero पर अप्रैल 2023 में 66 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। टॉप-स्पेक B6 (O) वेरिएंट के लिएआप 51 हजार रुपये की नकद छूट प् सकते है और 15 हजार रुपये तक की मुफ्त एक्सेसरीज भी घर ले सकते हैं। बात करे Mahindra Bolero B4 और B6 वेरिएंट की तो इन दोनों पर कुल मिलाकर 37 हजार रुपये और 24 हजार रुपये की छूट आपा सकते है।
Mahindra XUV300
आपको बता दे कंपनी Mahindra XUV300 पर 52 हजार रुपये तक की छूट दे रही है। डीजल वेरिएंट में भी W8 पर 42 हजार रुपये की नकद छूट आपको मिलेगी और 10 हजार रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज आप पा सकते है, जबकि W8 (O) और W6 के साथ मुफ्त एक्सेसरीज आप ले जा सकते हैं। इन दोनों पर 22 हजार रुपये और 10 हजार रुपये की छूट आपको अभी मिल रही है। W8 (O), W8, और W6 के पेट्रोल वेरिएंट पर 25 हजार रुपये और 20 हजार रुपये की कुल छूट आपको मिल जाएगी।
ये भी पढ़े: Mahindra Bolero Neo Limited Edition हुई लॉन्च! इसमें Android Auto और Apple CarPlay….
Mahindra Bolero Neo
इंडियन मार्केट में Mahindra Bolero Neo के N10 और N10 (O) वेरिएंट पर 48 हजार रुपये की छूट कंपनी दे रही है। जिसमें आपको 36 हजार रुपये की नकद छूट और 12 हजार रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज आप घर ले जा सकते है। Mahindra Bolero Neo SUV के N8 और N4 ट्रिम्स पर 30 हजार रुपये और 22 हजार रुपये की छूट है
इन कारों पर नहीं मिल रही छूट
महिंद्रा अभी सभी कारों पर छूट नहीं दे रही है। महिंद्रा की फेमस एसयूवी में से एक, थार 4X4 पर 30 अप्रैल, 2023 तक 40 हजार रुपये तक की छूट आपको मिल जाएगी। यह छूट महिंद्रा थार 4X4 एसयूवी के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट दोनों पर है।
LATEST LINKS:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगेइंग्लैंड की मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Triumph Motorcycles ने अपनी पॉपुलर मिड-साइज रोडस्टर बाइक Trident 660 को भारत में नए डिज़ाइन के साथ … Read more
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राबहीरो मोटोकॉर्प ने अपना पॉपुलर स्कूटर Hero Xoom 110 को एक नए इंजन अपडेट और दमदार फीचर्स के साथ फिर से लॉन्च … Read more
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌New Maruti Suzuki Alto K10: Maruti Suzuki एक बजट फ्रेंडली कार बनाती है। इस कंपनी की कई सारी गाड़ियां सस्ती होने के … Read more
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशनहर एक मिडिल क्लास फैमिली का सपना होता है एक अच्छी बाइक, इस सपने को पूरा करने के लिए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर … Read more
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌2025 Maruti Suzuki Alto 800: बढ़ते महंगाई की वजह से लोगों के सपनों पर पानी फिर रहा है। लोग सपना लेकर बैठे … Read more