भारत में लगातार बढ़ रही Electric Vehicle की मांग के साथ-साथ चार्जिंग इंफ्रास्ट्क्चर भी सही होता जा रहा है दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और लखनऊ जैसे प्रमुख शहरों में इलेक्ट्रिक वाहन की चार्जिंग को लेकर बहुत परेशान हैं। एक रिपोर्ट की माने तो शहर में जल्दी Charging Infrastructure का काम शुरू होने वाला है। साथ ही आपको ये भी बता देते है की अपनी इलेक्ट्रिक कार के लिए चार्जिंग स्टेशन कैसे खोजें।
दिल्ली के लिए 100 चार्जिंग स्टेशन
आपको बता दे, जल्द ही दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में मेट्रो स्टेशनों, बस डिपो और अन्य जगहों पर 100 ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाये जायेगे। मीडिया रिपोर्ट की माने तो अप्रैल माह के अंत तक सरकार द्वारा 50 चार्जिंग स्टेशन लग जायेगे और जबकि जुलाई तक सभी 100 चार्जिंग स्टेशन लगाने का लक्ष्य है। आधिकारिक तौर पर माने तो, इन चार्जिंग स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने की लागत 3 रुपये प्रति यूनिट से भी कम हो सकती है।
मुंबई के लिए 10 चार्जिंग स्टेशन
जल्द ही BMC मुंबई में 10 सार्वजनिक पार्किंग जगहों पर ईवी चार्जिंग स्टेशन बना सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में कुल 29 सार्वजनिक पार्किंग जगह हैं और बीएमसी ने जिन 10 की अभी पहचान की है, उनमें से चार शहरी क्षेत्र में पड़ती है जबकि पांच पश्चिमी उपनगरों में स्थित हैं और एक पूर्वी उपनगरों में स्थित है। जिन पार्किंग क्षेत्रों में यह सुविधा दी जाएगी उस लिस्ट में लाल बहादुर शास्त्री मार्ग, मुलुंड (पश्चिम) पर रनवाल एंथुरियम, जनरल नागेश मार्ग पर कल्पतरु इवाना बिल्डिंग पार्किंग शामिल है
ये भी पढ़े:मारुति सुजुकी आधा दर्जन Electric Car लॉन्च करने की तैयारी में
कोलकाता के लिए 52 चार्जिंग स्टेशन
आपको बता दे, केएमसी पूरे शहर में 40 इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए टाटा पावर के साथ समझौता करने वाली है। साथ ही ईवी बनाने वाली ऑटो कंपनियों के साथ भी केएमसी ने साझेदारी की है। वहीं दूसरी ओर कोलकाता स्थित Snap-E भी 12 ईवी चार्जिंग स्टेशन बना सकती है। इसको लेकर टाटा पॉवर कंपनी की ओर से भी बयान जारी हुआ है कि कंपनी ने अब तक 450 शहरों में 3 हजार से भी ज्यादा सार्वजनिक और अर्ध-सार्वजनिक चार्जिंग पॉइंट जल्द स्थापित किए हैं।
ऐसे करें चार्जिंग स्टेशन का पता
अगर आपके पास इलेक्ट्रिक वाहन हैं और शहर के किसी भी कोने पर एकदम से आपको लगता है कि कार डिस्चार्च कुछ समय में डिस्चार्ज हो जाएगी। ऐसी स्थिति में आप गूगल मैप का सहारा लेकर साथ ही आप ‘Very Fast’ चार्जिंग फिल्टर का यूज़ करके उन स्टेशनों को आसानी से ढूढ़ सकते है जो आपके वाहन को तुरंत चार कर दे।
LATEST LINKS:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगेइंग्लैंड की मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Triumph Motorcycles ने अपनी पॉपुलर मिड-साइज रोडस्टर बाइक Trident 660 को भारत में … Read more
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राबहीरो मोटोकॉर्प ने अपना पॉपुलर स्कूटर Hero Xoom 110 को एक नए इंजन अपडेट और दमदार फीचर्स के … Read more
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌New Maruti Suzuki Alto K10: Maruti Suzuki एक बजट फ्रेंडली कार बनाती है। इस कंपनी की कई सारी … Read more
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशनहर एक मिडिल क्लास फैमिली का सपना होता है एक अच्छी बाइक, इस सपने को पूरा करने के … Read more
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌2025 Maruti Suzuki Alto 800: बढ़ते महंगाई की वजह से लोगों के सपनों पर पानी फिर रहा है। … Read more