होंडा की बात करे तो इंडियन मार्केट में ये लोगों के दिलो पर कई सालों से राज करते आ रही है। कंपनी अपनी कार को समय के साथ-साथ अपडेट करती आ रही है। आपको पता हो, होंडा ने हाल ही में भारत में अपने तीन मॉडलों को बंद किये है साथ की अपनी पूरी लाइनअप में बदलाव किया है। इसके साथ ही, होंडा के पोर्टफोलियो में अब दो मॉडल की सेल मौजूद है। जिसमें सिटी और अमेज शामिल है। लेकिन बता दे, अब सेडान की ब्रिकी को जारी रखने के लिए, कंपनी के द्वारा इसी महीने अप्रैल 2023 से सिटी और अमेज दोनों पर ऑफर देना शुरू कर दिया है।
कॉम्पैक्ट-सेडान अमेज
एक रिपोर्ट की माने तो कॉम्पैक्ट-सेडान अमेज से शुरू होकर कंपनी कई मॉडल पर आपको छूट दे रही है। वो भी 17 हजार रुपये तक की हो सकती है। पांचवी पीढ़ी की होंडा सिटी में आपको 15 हजार रुपये तक की छूट आसानी से मिल जाएगी। इसमें एक्सचेंज बोनस भी आपको मिल जायेगा। आपको बता दे , इसके साथ ही 6 हजार रुपये का ग्राहको को लॉयल्टी बोनस भी दिया जा रहा है और 4 से 5 हजार रुपये तक की कॉर्पोरेट छूट भी आप आसानी से पा सकते है।
ये भी पढ़े:आ रही OLA की पहली Electric Car, कीमत 10 लाख से कम, सिंगल चार्ज पर 500 किमी का रेंज
होंडा एसयूवी ऑफर
ऑफर मॉडल, डीलरशिप की बात करे तो ये अन्य क्षेत्र के आधार पर भिन्न हो सकते हैं। आप इसके बारे में जानकारी लेने के लिए आस-पास के डीलरशिप से संपर्क कर सकते है। कुछ डीलरशिप ने भारत में आने वाली होंडा एसयूवी के लिए अनौपचारिक बुकिंग लेना शुरू भी कर दिया है। आप भी जल्द बुक कर सकते है।
Honda Amaze
हाल के दिनों में Honda Amaze के 10 साल पूरे हो गए है। आपको बता दे, पहली जनरेशन की Honda Amaze को अप्रैल 2013 में लॉन्च किया गया था और यह जल्द ही ये कंपनी का सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल बन गया है। होंडा अमेज का ब्रांड के कुल वॉल्यूम में 53 % हिस्सा है।
LATEST LINKS:-
- कैसा होगा Royal Enfield Himalayan 452 का इंजन, फीचर्स, कितनी होगी कीमत? देखें पूरी डिटेलरॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) भारत में एक नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। पिछले कुछ दिनों से Royal Enfield … Read more
- एक साल पहले ही मार्केट में आए Thar electric के Pro max फीचर्स, देखिए क्या…ऑटो मार्केट की सबसे दमदार ऑफ रोडर मानी-जाने वाली Thar अगले साल से इलेक्ट्रिक अवतार में भी नजर आने वाली है, लेकिन उससे … Read more
- Kia seltos (HTE) में नहीं मिलते हैं ये वाले फीचर्स, शोरूम जाने से पहले यहीं जानें!नंबर एक suv कार बनाने का सपना लेकर चलने वाली Kia seltos फेसलिफ्ट अब शोरूम में भी आ चुकी है, जी हाँ ऐसी … Read more
- Upcoming 400cc bikes: तगड़ा इंजन, दमदार परफॉरमेंस अब बच्चे की जान लेंगे क्या ?Upcoming 400cc bikes: अगर आप भी तगड़ी बाइक्स को देखना और चलाना पसंद करते हैं तो आने वाले कुछ महीने खास होने वाले … Read more
- एक चार्ज में 600km छोड़कर आएगी क्या? अब ये सच होने वाला है, अपनी kia ev9 पेश…इलेक्ट्रिक कार बनाने और बेचने की रेस दिन-प्रतिदिन तेज होती जा रही है, इसी कड़ी में एक और कार के बारे में कुछ … Read more