होंडा की बात करे तो इंडियन मार्केट में ये लोगों के दिलो पर कई सालों से राज करते आ रही है। कंपनी अपनी कार को समय के साथ-साथ अपडेट करती आ रही है। आपको पता हो, होंडा ने हाल ही में भारत में अपने तीन मॉडलों को बंद किये है साथ की अपनी पूरी लाइनअप में बदलाव किया है। इसके साथ ही, होंडा के पोर्टफोलियो में अब दो मॉडल की सेल मौजूद है। जिसमें सिटी और अमेज शामिल है। लेकिन बता दे, अब सेडान की ब्रिकी को जारी रखने के लिए, कंपनी के द्वारा इसी महीने अप्रैल 2023 से सिटी और अमेज दोनों पर ऑफर देना शुरू कर दिया है।
कॉम्पैक्ट-सेडान अमेज
एक रिपोर्ट की माने तो कॉम्पैक्ट-सेडान अमेज से शुरू होकर कंपनी कई मॉडल पर आपको छूट दे रही है। वो भी 17 हजार रुपये तक की हो सकती है। पांचवी पीढ़ी की होंडा सिटी में आपको 15 हजार रुपये तक की छूट आसानी से मिल जाएगी। इसमें एक्सचेंज बोनस भी आपको मिल जायेगा। आपको बता दे , इसके साथ ही 6 हजार रुपये का ग्राहको को लॉयल्टी बोनस भी दिया जा रहा है और 4 से 5 हजार रुपये तक की कॉर्पोरेट छूट भी आप आसानी से पा सकते है।
ये भी पढ़े:आ रही OLA की पहली Electric Car, कीमत 10 लाख से कम, सिंगल चार्ज पर 500 किमी का रेंज
होंडा एसयूवी ऑफर
ऑफर मॉडल, डीलरशिप की बात करे तो ये अन्य क्षेत्र के आधार पर भिन्न हो सकते हैं। आप इसके बारे में जानकारी लेने के लिए आस-पास के डीलरशिप से संपर्क कर सकते है। कुछ डीलरशिप ने भारत में आने वाली होंडा एसयूवी के लिए अनौपचारिक बुकिंग लेना शुरू भी कर दिया है। आप भी जल्द बुक कर सकते है।
Honda Amaze
हाल के दिनों में Honda Amaze के 10 साल पूरे हो गए है। आपको बता दे, पहली जनरेशन की Honda Amaze को अप्रैल 2013 में लॉन्च किया गया था और यह जल्द ही ये कंपनी का सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल बन गया है। होंडा अमेज का ब्रांड के कुल वॉल्यूम में 53 % हिस्सा है।
LATEST LINKS:-
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राबहीरो मोटोकॉर्प ने अपना पॉपुलर स्कूटर Hero Xoom 110 को एक नए इंजन अपडेट और दमदार फीचर्स के साथ फिर से लॉन्च कर … Read more
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌New Maruti Suzuki Alto K10: Maruti Suzuki एक बजट फ्रेंडली कार बनाती है। इस कंपनी की कई सारी गाड़ियां सस्ती होने के साथ … Read more
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशनहर एक मिडिल क्लास फैमिली का सपना होता है एक अच्छी बाइक, इस सपने को पूरा करने के लिए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया … Read more
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌2025 Maruti Suzuki Alto 800: बढ़ते महंगाई की वजह से लोगों के सपनों पर पानी फिर रहा है। लोग सपना लेकर बैठे हैं … Read more
- Maruti Suzuki Servo लंच को तैयार! कीमत सुन लोग हो जाएंगे बेहालMaruti Suzuki Servo: मात्र ₹2,21,000 में लॉन्च हो रही है देश की सबसे सस्ती छह सीटों वाली फैमिली कार। जी हां, Maruti Suzuki … Read more