Toyota Innova Hycross MPV varient
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस को अगर आप खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको सबसे पहले इस गाड़ी के सभी वेरिएंट और उसके फीचर्स के बारे में जानना लेना चाहिए। आपको ये Innova Hycross MPV शुरुातीकीमतों पर 18.55 लाख रुपये की पड़ सकती है, वहीं टॉप मॉडल की कीमत इससे ज्यादा है। टॉप मॉडल आपको लगभग 30 लाख का पद सकता है। चलिए जानते है क्या इस कार में खास बात।
Innova Hycross MPV को कंपनी ने कुल 5 वेरिएंट ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें G, GX, VX, ZX, और ZX (O) वेरिएंट आपको मिलते हैं। कंपनी ने हाल ही में बताया की है ZX, और ZX (O) वेरिएंट की बुकिंग को कुछ कारणों के चलते अभी बंद कर दिया गया है। आपके पास अभी 3 वेरिएंट की बुकिंग का ऑप्शन मौजूद है। आइये जानते हैं इन तीनों वेरिएंट में कौन से खास फीचर्स है।
Toyota Innova Hycross G varient
Toyota Innova Hycross G varient इस कार का बेस वेरिएंट मॉडल है, जिसे ज्यादातर कैब एग्रिगेटर्स खरीदते है। इसमें आपको इतने एडवांस और खास फीचर्स देखने को नहीं मिलते हैं, जो और टॉप वेरिएंट में मिलते ते हैं। जी वेरिएंट में आपको ऑटो एलईडी हेडलैम्प्स 16-इंच स्टील व्हील्स, ब्लैक फैब्रिक अपहोल्स्ट्री मिल जाता है। साथ ही यही एक 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-होल्ड असिस्ट, 4.2-इंच एमआईडी डिस्प्ले के साथ एक एनालॉग स्पीडोमीटर मिल जाता है। इसके अलावा भी बात करे फीचर्स की तो इसमें वाशर के साथ एक रियर वाइपर, स्टीयरिंग व्हील के लिए टिल्ट और टेलिस्कोपिक एडजस्टमेंट, स्पॉइलर, पुश-बटन स्टार्ट, पावर विंडो और बॉडी कलर्ड ORVM ऑफर आपको किया जा सकता है।
Toyota Innova Hycross GX varient
इस वेरिएंट में वो सारे फीचर्स आपको मिल जाएंगे, जो आपको जी वेरिएंट में ऑफर कंपनी द्वारा किया जा रहा है, इससे अलग भी इसमें कई अपडेटेड फीचर्स और मिलते है, जैसे एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक एसओएस इमरजेंसी कॉल सिस्टम आपको मिलता है। स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, एक रियर पार्किंग कैमरा, ऊंचाई-समायोज्य ड्राइवर सीट, बेंच सीट के साथ दूसरी लाइन मेंआर्मरेस्ट और पावर फोल्डिंग मिरर आपको दिए जाते है।
Toyota Innova Hycross VX varient
बात करे वीएक्स की तो इसमें जी और जीएक्स वेरिएंट में ऑफर किए गए सभी फीचर्स आपको देखने को मिलेंगे। इससे अलग भी VX वेरिएंट में 17-इंच के अलॉय व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल-टोन फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम आपको मिल जाता है। एक रियर सनशेड, एक 360-डिग्री कैमरा, पैडल शिफ्टर्स, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी आपको मिलता है। साथ ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रिट्रैक्टेबल सनशेड और सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड जैसे फीचर्स आपको मिल जाते है। इसको आप एक फीचर्स लोडेड मॉडल समझ सकते है जिसमे कोई दोराहे नहीं है।
LATEST LINKS:-
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राबहीरो मोटोकॉर्प ने अपना पॉपुलर स्कूटर Hero Xoom 110 को एक नए इंजन अपडेट और दमदार फीचर्स के साथ फिर … Read more
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌New Maruti Suzuki Alto K10: Maruti Suzuki एक बजट फ्रेंडली कार बनाती है। इस कंपनी की कई सारी गाड़ियां सस्ती … Read more
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशनहर एक मिडिल क्लास फैमिली का सपना होता है एक अच्छी बाइक, इस सपने को पूरा करने के लिए होंडा मोटरसाइकिल … Read more
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌2025 Maruti Suzuki Alto 800: बढ़ते महंगाई की वजह से लोगों के सपनों पर पानी फिर रहा है। लोग सपना … Read more
- Maruti Suzuki Servo लंच को तैयार! कीमत सुन लोग हो जाएंगे बेहालMaruti Suzuki Servo: मात्र ₹2,21,000 में लॉन्च हो रही है देश की सबसे सस्ती छह सीटों वाली फैमिली कार। जी … Read more