भारतीय बाजार में Kia Motors ने Multi-Purpose Vehicle (MPV) सेगमेंट में हलचल मचाने के लिए Kia Carens को पिछले साल फरवरी में लॉन्च किया था, और महज 20 महीने में कंपनी ने 1 लाख कार की बिक्री का रिकॉर्ड बना लिया। किआ मोटर्स (Kia Motors) ने एक बयान में कहा की Carens की बढ़ती लोकप्रियता के कारण इसकी वेटिंग पीरियड की अवधि बढ़ गई है। यहां तक कि Kia Carens के कुछ हाई-स्पेक वेरिएंट्स का भी वेटिंग पीरियड एक साल से ज्यादा बढ़ गया है।
10.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने वाली Kia Carens MPV का मुकाबला Maruti Suzuki Ertiga और Toyota Innova Crysta से है। दक्षिण कोरियाई कंपनी Kia Motors की Carens कार 6/7 सीट विकल्प के साथ उपलब्ध है। साथ ही यह कार कुल 6 वैरिएंट में उपलब्ध है। हाल ही में कैरेंस का X-Line वेरिएंट भी लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 18.94 लाख से 19.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
भारतीय बाजार में Kia Carens कुल 6 वेरिएंट्स Premium, Prestige, Prestige Plus, Luxury, Luxury Plus और X-Line में आती है। इनमें से केवल Luxury Plus वेरिएंट 6/7 सीटर विकल्प में उपलब्ध है। अन्य सभी वेरिएंट को केवल 7 सीटर में ही खरीदा जा सकता है। Kia Carens कुल आठ कलर विकल्प इंपीरियल ब्लू, मॉस ब्राउन, स्पार्कलिंग सिल्वर, इंटेंस रेड, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, क्लियर व्हाइट, ग्रेविटी ग्रे और ऑरोरा ब्लैक पर्ल में उपलब्ध है।
ये भी पढ़े- Maruti Alto को टक्कर देने के लिए Renault ने लॉन्च की सस्ती कार, कीमत Alto से भी सस्ता
Kia Carens MPV: इंजन
Kia Carens MPV कार तीन इंजन विकल्पों 1.5 लीटर रेगुलर, 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध है। Carens का नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 159 बीएचपी का पावर और 253 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। साथ ही यह कार iMT और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। वहीं रेगुलर पेट्रोल मॉडल Kia Carens का पावर आउटपुट 113 bhp और 144 Nm है। वहीं, डीजल इंजन 114 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। Kia Carens के सभा मॉडल RDE एमिशन के अनुरूप है और E20 ईंधन पर चलने में सक्षम है।
Kia Carens MPV: फीचर
फीचर्स की बात करे तो Kia Carens एमपीवी कार में 4.2 इंच कलर MID, 10.25 इंच टचस्क्रीन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, कीलेस एंट्री, क्रूज़ कंट्रोल, हीटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और रियर व्यू कैमरा के साथ 12.5 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो इसमें – 6 एयरबैग, एबीएस, ईएससी, हिल स्टार्ट, डिसेंट कंट्रोल और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम आदि उपलब्ध है।
Latest Post-
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स
- बाजार में धमाल मचाने आ रही है Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, लोगो से हुआ खुलासा
- 2024 Maruti Suzuki Swift: शानदार डिजाइन और बेजोड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई मारुति स्विफ्ट
- Maruti Suzuki Swift: नए मॉडल के लॉन्च से पहले मारुति पुराने मॉडल पर 38,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
- Mahindra XUV700 Blaze: महिंद्रा ने लॉन्च किया जबरदस्त फीचर्स वाला XUV700 का नया वेरिएंट