रेनॉल्ट (Renault) ने Maruti Suzuki Alto को टक्कर देने के लिए 2015 में अपनी एंट्री-लेवल हैचबैक कार Kwid लॉन्च की थी। लेकिन भारतीय खरीदारों के बीच Renault Kwid की लोकप्रियता समय के साथ फीकी पड़ गई है। जिससे फ्रांसीसी ऑटोमोबाइल कंपनी Renault भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी के साथ प्रतिस्पर्धा में पीछे हो गई है। हल ही में इंडो-जापानी कंपनी Maruti Suzuki ने लेटेस्ट वेरिएंट Alto K10 को लॉन्च किया है। जिससे, भारतीय बाजार के स्माल कार सेगमेंट में Alto के सामने मुकाबले में कोई कार नहीं दिख रही हैं। लेकिन कुछ दिनों से मीडिया रिपोर्ट्स में Renault Kwid facelift को लेकर बाजार चर्चा का विषय बना हुआ है। हाल ही में ऐसी अटकलें शुरू हो गई हैं की भारत में रेनॉल्ट की आने वाली 9 नई कारों में इलेक्ट्रिक मॉडल और नई क्विड शामिल हो सकती है। 2024 Renault Kwid कैसी दिखेगी? चलिए एक नज़र डालते है।
2024 Renault Kwid: एक्सटीरियर
रेनॉल्ट Kwid के नए मॉडल में कंपनी इसके बाहरी डिजाइन में बदलाव कर सकती है। इसमें अब Kiger जैसे स्प्लिट हेडलैंप मिल सकते हैं। वहीं कार को और भी आकर्षक बनाने के लिए बंपर और ग्रिल को अपडेट किया जा सकता है। दोनों तरफ का डिज़ाइन पहले जैसा ही रखे जाने की उम्मीद है। लेकिन नया पहिया इस मामले में सरप्राइज लेकर आएगा क्यों की नई Kwid के टॉप वेरिएंट को अलॉय व्हील के साथ लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही क्रोम विंडो लाइन और क्रोम या बॉडी कलर दरवाज़े के हैंडल भी मिल सकता है। साथ अनुमान लगे जा रहा है की इसके टेल लैंप और रियर बंपर में बदलाव किया जा सकता है।
2024 Renault Kwid: इंटीरियर
2024 Renault Kwid के बाहरी डिज़ाइन के साथ केबिन में भी लेटेस्ट डिज़ाइन मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस कार में डुअल-टोन इंटीरियर थीम पेश कर सकती है। साथ ही डैशबोर्ड और स्टीयरिंग व्हील को बदला जा सकता है। अन्य बदलावों में नया इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल हो सकते हैं।
Renault Kwid पहले से ही एक फीचर से भरपूर कार है। इसमें पावर विंडो, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लैंप, इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड स्टीयरिंग व्हील आदि शामिल हैं।
2024 Renault Kwid: इंजन स्पेसिफिकेशन
वर्तमान में Renault Kwid 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होता है। यह अधिकतम 67 bhp की पावर और 91 Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह कार 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। कयास लगाए जा रहे हैं कि रेनॉल्ट क्विड के फेसलिफ्ट वर्जन को सीएनजी वर्जन में भी लॉन्च कर सकती है।
2024 Renault Kwid: कीमत
Renault Kwid की मौजूदा बाजार कीमत 4.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। वहीं इसके टॉप-एंड वर्जन की कीमत 6.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। फेसलिफ्ट वर्जन की कीमत 30,000-40,000 रुपये तक बढ़ने की उम्मीद है।