17 अक्टूबर को अमेरिकी तिजोरी से लीक होने वाली है Tata की दो नई कारों की कीमत

मार्केट में लगातार बढ़ती Scorpio N और XUV700 की धाक ने टाटा मोटर्स को मजबूर कर दिया था की वो अपनी Harrier और Safari को भी अपडेट करे और कंपनी ने किया भी ऐसा ही। कुछ महीने पहले ही टाटा ने सफारी और हैरियर के अपडेटेड मॉडल को लॉन्च करने का ऐलान किया था और अब जो खबर आ रही है उसके मुताबिक इन दोनों गाड़ियों की कीमत इसी महीने की 17 तारीख को जारी होने जा रही है और डिलीवरी महीने के अंत तक शुरू कर दी जाएगी।

शुरुआती जानकारी की मुताबिक इन दोनों कारों में कई अपडेट दिए जा रहे हैं, जिसमें कलर से लेकर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तक शामिल हैं। ऐसा बताया जा रहा है की नए अपडेट्स के साथ कार की सेल्स भी बढ़ने वाली है, इनके नए मॉडल को लॉन्च करने का एक कारण ये भी है की पिछले कुछ समय में बिक्री निचे की ओर आई है।

लंबे समय से चर्चा में बनी हुई इन कारों की बुकिंग पिछले एक दो महीने से चल रही है और अगर आप भी अपने लिए कार बुक करने की सोच रहे हैं तो 25 हजार रुपये में बुकिंग कर सकते हैं। बुकिंग के बारे में और जानकारी के लिए आप शोरूम या फिर टाटा मोटर्स की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। आइये कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालते हैं, जिनको लेकर काफी लोगों में असमंजस की स्थिथि चल रही है।

ये भी पढ़ें: Kia Carens: मारुति अर्टिगा के बाद Kia Carens ने बनाया नया रिकॉर्ड, 20 महीने में 1 लाख कार की रिकॉर्ड बिक्री

बेसिक तौर पर कार में जो अपडेट किया जा रहा है उसमें 12.3-inch touchscreen infotainment system, two-spoke steering wheel, illuminated Tata logo, 360° surround view camera, 10-JBL speakers, ventilated seats (Safari), front arm rest, customizable themes. इसके साथ सेफ्टी का भी खास ख्याल रखा जाने वाला है, जिसमें 11 ADAS functions के साथ 7-airbags का होना सुनिश्चित किया गया है।

इंजन में कोई भी बदलाव नजर नहीं आने वाला है, कार में पहले की तरह 2.0-litre turbo diesel इंजन दिया होगा, इसमें 170 PS और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करने की ताकत है, जोकि 6-speed manual और 6-speed automatic गियर ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आएगा। जैसे ही कोई और जानकारी सामने आती है आपके साथ शेयर की जाएगी।

Latest posts:-