अगर आप पहाड़ों पर छुट्टियां मनाने जाना पसंद करते हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए बड़े काम की है। अक्सर लोग ऐसा सोचते हैं, कि पहाड़ों पर केवल बड़ी गाड़ी ही आसानी से चढ़ सकती है, हालांकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। ऐसी काफ़ी सारी छोटी कारें भी बाजार में मौजूद हैं, जिनमें आपको बेहद पॉवरफुल इंजन मिलता है। साथ ही हैंडलिंग भी काफी अच्छी होती है। तो चलिए जानते हैं पहाड़ों पर जाने के लिए कुछ ऐसी ही छोटी कारों के बारे में-
Maruti Alto K10
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है Maruti Alto K10 का । 4 मीटर से भी कम लंबी इस कार को मोड़ पर चलाना काफी आसान हो जाता है। इसके साथ ही इस कार का वजन भी काफी कम जो कि 850 किलोग्राम है। ऊंची पहाड़ पर चढ़ाई के दौरान यह काफी फायदेमंद होता है। बाजार में इसकी शुरुआती कीमत क़रीब 4 लाख रूपये है।
Tata Tiago
दूसरा नाम Tata Tiago का आता है जो अपने शानदार हैंडलिंग और परफॉर्मेंस के लिए लोग की पसंद बन चुकी है। बता दें कि कंपनी 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन भी इसमें उपलब्ध कराती है। यह 86पीएस की अधिकतम पॉवर और 113 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं कंपनी इसमें EBD के साथ EBS और कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर भी ऑफर कर रही है।
ये भी पढ़ें: Thar 5 डोर के आने से पहले ही थर थर कांपा व्हीकल मार्केट, अगस्त में आने वाली…
Tata Nexon
बात करें तीसरी गाड़ी की तो इस लिस्ट में तीसरा नाम Tata Nexon का है, जिसे कंपनी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ बाजार में उपलब्ध करा रही है। Tata Nexon 115- 120ps तक पावर और 170- 260 nm तक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखती है। इसके साथ ही इस SUV की हैंडलिंग भी लाज़वाब है। पहाड़ों पर जाने के लिए यह बेहद उपयुक्त साबित हो सकता है। इसके अलावा भी अन्य कई सारी छोटी कारें हैं, जिनके जरिए आप पहाड़ों की यात्रा के शौक को पूरा कर सकते हैं।
Latest posts:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌