Thar 5 डोर के आने से पहले ही थर थर कांपा व्हीकल मार्केट, अगस्त में आने वाली…

जबसे मार्केट में Mahindra Thar ने एंट्री ली है तब से “मुन्ना भईया” या उनके पिताजी “कालीन भईया” सभी को Thar का ही चस्का लगा है। अपनी real life हो या reel Life कुछ बॉलीवुड सितारे अक्सर ही Thar का सफर करते दिख जाते हैं। अब ऐसे में इतनी फेमस और यूनिक डिजाइन की जटिल Mahindra की Thar जब से मार्केट में आई है लोगों के दिलों जान में बस चुकी है। अब अगर इसमें और भी ज्यादा बेहतरीन फीचर्स मिलने के साथ 5 सीटर का भी आनंद मिलेगा तो कौन इसके बारे में नहीं जानना चाहेगा। तो आइए जानते हैं upcoming Thar के बारे में, जो अपने अपकमिंग लुक्स और फीचर्स के साथ मिलकर तहलका मचाने वाली है

अगस्त मे entry लेने वाली महिंद्रा थार 5 डोर के इंजन और पावर के नाम पर आपको 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन देखने को मिल सकता है, जो 152 bhp पावर के साथ ही 320 NM का पिक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। साथ ही 5 दरवाजों वाली थार में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देखने को मिल सकता है। इस नई MAHINDRA THAR 5 डोर में भी 4X4 ड्राइव देखने को मिलेंगे। नई THAR 5 डोर को 3 डोर के मुकाबले 2-3 लाख ज्यादा की रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।

5 डोर Thar है निराली

अभी तक INDIAN VEHICLE MARKET में 4 यात्रियों के बैठने की कैपेसिटी वाले 3-डोर थार को खूब पसंद किया जा रहा है। लेकिन आपको बता दें जल्द ही कंपनी इसका 5-डोर वर्जन बाजार में उतारने वाली है, जिसे बाजार से बढ़िया रिस्पॉन्स मिलने की कयास लगाए जा रहे है। 5-डोर महिंद्रा थार को लाइफस्टाइल ऑफ-रोड SUV के तौर पर पेश किये जाने की संभावना जताई जा सकती है।

ये भी पढ़ें: कार में भूल कर भी ना डाले ये Engine Oil, वरना फिर पछतावा के अलावा कुछ नहीं होगा

इसका पावरट्रेन सेटअप इसके 3-डोर वर्जन के जैसा ही हो सकता है। 5-डोर थार ज्यादा लंबी और ज्यादा स्पेस के साथ आएगी। इसमें कई सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन और इंजन के ऑप्शन मार्केट में हो सकते है। इसके इंटीरियर में अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सनरूफ सहित और भी कई सारे बेहतरीनफीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

किससे होगा मुकाबला

आपको बता दें मार्केट में आजकल जिम्नी भी entry ले चुकी है ऐसे में नई upcoming Thar की कड़ी टक्कर Jimmy से होना संभव है।

Latest posts:-