लोगों के बीच आजकल ऑफ रोड एसयूवी खरीदने का काफ़ी क्रेज बढ़ गया है। अब मारुति जिम्नी की ही अगर बात करें तो ग्लोबल मार्किट में इसके थ्री डोर वेरिएंट की बिक्री काफी तेजी से हो रही है और बहुत ही अच्छा रिस्पॉन्स भी देखने को मिल रहा है। वहीं अगर ‘राइनो एडिशन’ की बात करें तो Maruti Suzuki Jimny Rhinos Editon मलेशिया के मार्केट में बेहद लोकप्रिय है और इसकि मुख्य वजह इसका आकर्षक लुक है। इसे कंपनी ने 4×4 ड्राइवट्रेन के साथ बाजार में पेश किया है।
अब अगर फीचर की बात करें तो इसमें पहले की ही तरह आपको फ्रंट ग्रिल मिलता है और इसपर ‘सुजुकी’ की ब्रांडिंग की गई है। जबकि अगले हिस्से में मैश ग्रिल के चारों ओर डार्क क्रोम पैनल लगाया गया है और आपको यहीं पर राउंड हेडलाइट देखने को मिलता है। बता दें कि कंपनी ने इसके फ्रंट बंपर को भी मॉडिफाई किया है और क्लैडिंग कर दिया है। इस SUV में एक्सक्लूसिव स्टीकर के साथ ही रेड कलर का मडगार्ड भी लगाया गया है। जिसमें प्रोटेक्शन इम्प्रूव करने के लिए साइड क्लैडिंग लगाई गई है। इस के ज़रिए ऑफ रोडिंग करते समय काफी आसानी होती है।
आपको 1.5 लीटर फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन कंपनी की इस ऑफ रोड एसयूवी में मिलता है। साथ ही स्टैंडर्ड 4×4 ड्राइवट्रेन भी कंपनी ऑफर करती है। अब ऐसे में अगर इसके भारतीय वेरिएंट की बात करें तो यहाँ पर आपको 5-स्पीड MT और 4-स्पीड AT गियरबॉक्स का ऑप्शन देखने को मिलता है। इसके मलेशियन वर्जन 3-डोर में कंपनी सिर्फ 4-स्पीड AMT गियरबॉक्स का ही विकल्प देती है। Maruti Suzuki Jimny Rihno Editon के भारतीय बाजार में लांच होने की बात करें तो कंपनी ने अभी इसके बारे में कोई भी खुलासा नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें: Car Discount: पुराना स्टॉक खत्म करने के लिए कार कंपनियां दे रही हैं भारी डिस्काउंट, देखें पूरी रिपोर्ट
आपको जानकारी दे देते हैं कि इस SUV का राइनो एडिशन एक कलेक्टर वेरिएंट होने वाला है और इसके सिर्फ 30 यूनिट्स का ही निर्माण किया जाएगा। ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि अगामी दिनों में कंपनी 5-डोर जिम्नी का भी स्पेशल एडिशन पेश करेगी। अभी फिलहाल इस SUV की बिक्री 12.74 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर हो रही है।
Latest posts:-
- कैसा होगा Royal Enfield Himalayan 452 का इंजन, फीचर्स, कितनी होगी कीमत? देखें पूरी डिटेल
- एक साल पहले ही मार्केट में आए Thar electric के Pro max फीचर्स, देखिए क्या…
- Kia seltos (HTE) में नहीं मिलते हैं ये वाले फीचर्स, शोरूम जाने से पहले यहीं जानें!
- Upcoming 400cc bikes: तगड़ा इंजन, दमदार परफॉरमेंस अब बच्चे की जान लेंगे क्या ?
- एक चार्ज में 600km छोड़कर आएगी क्या? अब ये सच होने वाला है, अपनी kia ev9 पेश…