TVS iQube की क्यूटनेस पर फ़िदा हुई Honda Activa 7G, लेकिन सेल्स देखते ही छूटे…!

मोटरसाइकिल से ज्यादा स्कूटर पसंद करते हैं। बिक्री भी रॉकेट की तरह बढ़ रही है। मौजूदा समय में होंडा एक्टिवा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटरों की सूची में सबसे ऊपर है। जापानी कंपनी हर महीने इस स्कूटर की 1.50 लाख यूनिट बेचती है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि 140 करोड़ के देश में एक्टिवर का कितना दबदबा है। लेकिन पिछले कुछ महीनों में इलेक्ट्रिक स्कूटर बिक्री के मामले में पेट्रोल स्कूटर को मात दे रहे हैं। जनवरी 2023 में देश में 64,203 इलेक्ट्रिक स्कूटर बिके। अनुभवी खिलाड़ी टीवीएस मोटर्स ने नए लोगों की भीड़ में जगह बनाई है। इस कंपनी का TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्राहकों को काफी पसंद आ रहा है।

नतीजतन, जनवरी के महीने में TVS ने इस स्कूटर की 12,161 यूनिट बेचीं। इसके साथ ही कंपनी ने लगातार 3 महीने तक 10,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे। TVS ने ग्राहकों की सुविधा के लिए भारत के 100 शहरों में 200 टचप्वाइंट पहले ही खोल दिए हैं। TVS ने अप्रैल-दिसंबर 2022 के दौरान बिक्री में अर्धशतक का रिकॉर्ड भी बनाया है। कंपनी ने देशभर में 53,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं।

Table of Contents

TVS iQube

नए स्टार्ट-अप्स में, TVS एकमात्र पुरानी कंपनी है जो इलेक्ट्रिक स्कूटरों के साथ-साथ मोटरसाइकिलों में भी बिक्री का अच्छा रिकॉर्ड बनाए रखने में सफल रही है। इसकी एक वजह स्कूटर के फीचर्स हैं। आईक्यूब को बाजार में 3 वेरिएंट्स- स्टैंडर्ड, एस और एसटी में बेचा जाता है। इसमें 3.04 kWh लिथियम आयन बैटरी पैक है। इसके टॉप स्पेक वेरिएंट यानी ST मॉडल में 4.56 kWh का बैटरी पैक मिलेगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज क्रमश: 100 किमी (स्टैंडर्ड), 100 किमी (एस) और 145 किमी (एसटी) है। स्कूटर की टॉप स्पीड 78 kmph है और इसकी बैटरी को 0-100 फीसदी तक चार्ज होने में 4 घंटे 30 मिनट का समय लगता है।

ये भी पढ़ें:Yamaha R15M के फीचर्स जान शोरूम की ओर भागे कस्टमर्स! अरे क्या गजब भागती है ये…

कीमत

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्टैंडर्ड वेरिएंट और OS वेरिएंट की कीमत क्रमशः 99,130 ​​रुपये और 1.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। TVS ने अभी ST वेरिएंट को बाजार में लॉन्च नहीं किया है। मौजूदा समय में जब इलेक्ट्रिक स्कूटर की चर्चा होती है तो सबसे पहले ओला इलेक्ट्रिक का नाम सबके दिमाग में आता है। इस संस्था का नेटवर्क पूरे देश में बहुत ज्यादा है। बिक्री के मामले में टीवीएस ओला से थोड़ा पीछे है। हालांकि, यह दोपहिया कंपनी प्रतिस्पर्धी बाजार को मात दे रही है।

Latest posts:-