दिग्गज अमेरिकी बाइक निर्माता कंपनी Harley Davidson ने भारत की सबसे बड़ी बाइक मेकर Hero Motocorp के साथ मिलकर अपनी पहली बाइक Harley Davidson X440 को लॉन्च कर दिया है। ये बाइक अपने दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को लेकर चर्चा में है और अभी इस आर्टिकल के माध्यम से सभी खूबियों की जानकारी मिलने वाली है। चलिए जानते हैं की किन खूबियों के साथ आ रही है X440 और क्या है इसकी एक्स-शोरूम कीमत।
Harley Davidson X440 स्पेसिफिकेशन
क्रूजर सेगमेंट में आने वाली Harley Davidson X440 में Single Cylinder, Air-Oil Cooled Engine दिया गया है, इसे 440 cc का डिस्प्लेसमेंट भी मिलता है। बात करें इसके पावर और टॉर्क की तो इसमें 4000 आरपीएम पर 38 Nm का टॉर्क और 6000 आरपीएम पर 27.37 PS की पावर देने की क्षमता है। 13.5 लीटर के पेट्रोल टैंक को भरने पर 472 किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकती है, सीधे शब्दों में कहें तो X440, 35kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।
Harley Davidson X440 कीमत
दुनिया के किसी भी बाइक मार्केट में Harley Davidson X440, कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है, इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.29 लाख रुपये है और अलग-अलग ट्रिम्स के साथ ये 2.69 लाख रुपये एक्स-शोरूम जाती है।
ये भी पढ़ें: 6 दिन में 10 हजार लोगों ने बुक किया Triumph Speed 400, जानें माइलेज से लेकर इंजन तक की जानकारी
Harley Davidson X440 फीचर्स
Harley Davidson X440 में मिलने वाले फीचर्स को बेहद ही संजीदगी से तैयार किया गया है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रुंमेंट कंसोल सिस्टम दिया गया है, जो अपने साथ डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, मोबाइल कनेक्टिविटी, नेविगेशन, ट्रिपमीटर, सर्विस इंडिकेटर और Gear Indicator, ABS Alert, Neutral Position Indicator, HD Connect Service जैसी खूबियां लेकर आता है।
Harley Davidson X440 सस्पेंशन
Harley Davidson X440 के फ्रंट में KYB USD 43mm Dual Cartridge Forks और रियर में Gas filled Twin Shocks, 7-step preload adjustable सस्पेंशन दिया गया है। ये कठिन रास्तों पर सफर को आसान बनाने वाला है। ड्यूल चैनल एबीएस के साथ सेफ्टी को और भी बेहतर बनाने के लिए दोनों साइड डीस्क ब्रेक दिया गया है। फ्रंट टायर का साइज 100/90-18 और रियर का 140/70-17 है, जबकि व्हील 457.2 mm और रियर व्हील 431.8 mm का है। अलॉय व्हील्स होने की वजह से इसकी चमक और बढ़ जाती है, दोनों ही टायर्स Tubeless दिए गए हैं।
Latest posts:-
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स
- बाजार में धमाल मचाने आ रही है Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, लोगो से हुआ खुलासा
- 2024 Maruti Suzuki Swift: शानदार डिजाइन और बेजोड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई मारुति स्विफ्ट
- Maruti Suzuki Swift: नए मॉडल के लॉन्च से पहले मारुति पुराने मॉडल पर 38,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
- Mahindra XUV700 Blaze: महिंद्रा ने लॉन्च किया जबरदस्त फीचर्स वाला XUV700 का नया वेरिएंट