क्रूजर बाइक सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में मौजूदा समय की सबसे बड़ी कंपनी Royal Enfield के लिए आने वाले समय में मुसीबत हो सकती है। आज हम आपको एक नई क्रूजर बाइक के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है और अब इसकी बुकिंग को लेकर भी एक बड़ी खबर सुनने को मिल रही है। ये बाइक सीधे तौर पर रॉयल एनफील्ड के लिए चुनौती पेश करने वाली है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं Triumph Speed 400 के बारे में, इस बाइक को लॉन्च हुए अभी महज 5 से 7 दिन ही हुए हैं और अब ये सुनने में आ रहा है की कंपनी को इसके 10,000 यूनिट्स का आर्डर मिल चूका है। औसतन प्रतिदिन Triumph Speed 400 के 1000 यूनिट्स से अधिक की बुकिंग हो रही है। जहां तक बात रही फीचर्स की तो इसमें भी काफी कुछ दमदार है, आइए आपको इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी देते हैं।
Triumph Speed 400 स्पेसिफिकेशन
Triumph Speed 400 में 398.15 cc का Liquid-cooled, 4 valve, DOHC, single-cylinder इंजन दिया गया है, ये 6500 आरपीएम पर 37.5 Nm का टॉर्क और 8000 आरपीएम पर 40 PS की पावर जेनरेट कर रहा है। सेफ्टी के लिए बाइक के फ्रंट और रियर दोनों साइड में डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके साथ ड्यूल चैनल एबीएस की सुविधा भी मिल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 13 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ लंबी दूरी बड़ी ही आसानी से पूरी की जा सकती है, ये बाइक 35kmpl तक का माइलेज दे सकती है।
Triumph Speed 400 फीचर्स
Triumph Speed 400 में Wet, multi-plate, slip & assist क्लच के साथ 6 Speed गियर बॉक्स दिए गए हैं, ये बाइक की रफ़्तार में बूस्ट देने का काम करेंगे। एनालॉग इंस्ट्रुंमेंट कंसोल और एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ लुक और डिज़ाइन को क्लासिक रखने की कोशिश की गई है। LED हेडलाइट, LED टेललाइट, LED टर्न सिग्नल लैंप के साथ DRLs और हाई/लो बीम का सपोर्ट भी मिलने वाला है।
ये भी पढ़ें: 27km/kg का माइलेज वाली Hyundai Exter हुई लॉन्च, सामने आई सभी मॉडल्स की एक्स-शोरूम कीमत
Triumph Speed 400 कीमत
पहले 1,000 कस्टमर्स के लिए Triumph Speed 400 की एक्स-शोरूम कीमत 2.23 लाख रुपये है, जबकि इसके बाद जो भी बाइक को बुक करेगा उसके लिए एक्स-शोरूम कीमत 2.33 लाख रुपये हो जाएगी।
Latest posts:-
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स
- बाजार में धमाल मचाने आ रही है Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, लोगो से हुआ खुलासा
- 2024 Maruti Suzuki Swift: शानदार डिजाइन और बेजोड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई मारुति स्विफ्ट
- Maruti Suzuki Swift: नए मॉडल के लॉन्च से पहले मारुति पुराने मॉडल पर 38,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
- Mahindra XUV700 Blaze: महिंद्रा ने लॉन्च किया जबरदस्त फीचर्स वाला XUV700 का नया वेरिएंट