Kawasaki Z900 हुई अपडेट, जानें कितने का माइलेज देती है 9.11 लाख रुपये की ये बाइक

स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट की सबसे बड़ी निर्माता कंपनियों में शामिल Kawasaki ने अपनी Z900 को अपडेट कर दिया है। इस बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स में कोई भी बदलाव न करते हुए केवल लुक को बेहतर बनाने की कोशिश हुई है, जोकि बेहद ही शानदार नजर आता है। आइए आपको इसकी खूबियों से परिचित करवाते हैं, जोकि अबतक काफी पसंद की गई हैं।

Kawasaki Z900 नेक्ड स्पोर्ट्स सेगमेंट में आती है, इसमें 948 cc का Liquid-cooled, 4-stroke In-Line Four इंजन मिलता है, ये इंजन 9500 आरपीएम पर 125 PS की पावर और 7700 आरपीएम पर 98.6 Nm का टॉर्क देता है। बाइक के फ्रंट में डबल डिस्क ब्रेक के साथ ड्यूल चैनल एबीएस दिया गया है जबकि रियर में डिस्क ब्रेक मिलता है। 17 लीटर के पेट्रोल टैंक को भरने पर आराम से एक लंबा सफर तय कर सकते हैं, कंपनी जो दावा करती है उसके मुताबिक Z900 में 17kmpl का माइलेज देने की क्षमता है।

रेन, रोड और स्पोर्ट्स, तीन अलग-अलग ड्राइविंग मोड सफर को और भी रोमांचक बना देते हैं। इसमें ब्लूथूत कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, पावर मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल और डिजिटल ट्रिपमीटर जैसी खूबियां मिल जाने वाली हैं। नए मॉडल में बाहरी लुक को और भी शार्प बनाने की कोशिश हुई है।

ये भी पढ़ें: कितने का माइलेज देती है 2.69 लाख रुपये में लॉन्च हुई Harley Davidson X440, ये रही पूरी जानकारी

Kawasaki Z900 के डायमेंशन पर एक नजर डालें तो पता लगता है की इसकी लंबाई 2070 mm, चौड़ाई 825 mm और उंचाई 1080 mm है। इसके अलावा सैडल हाइट 820 mm और व्हीलबेस की लंबाई 1455 mm दी हुई है। बाइक का क्रेब वेट 212 किलोग्राम है, जोकि इंजन के भार के हिसाब से सही माना जा सकता है।

आरामदायक सफर को और भी शानदार बनाने के लिए किसी भी बाइक के सस्पेंशन का बेहतर होना जरुरी है। Kawasaki Z900 के रियर में Horizontal Back-link with rebound damping and spring preload adjustability/140 mm और फ्रंट में ø41 mm inverted fork with rebound damping and spring preload adjustability/120 mm सस्पेंशन दिया गया है।

जब फीचर्स इतने तगड़े हैं तो जाहिर सी बात है की इसकी कीमत अधिक होगी। भारत में Kawasaki Z900, 9.11 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में उपलब्ध है। ऑन रोड कीमत शहर के अनुसार बदल भी सकती है, अधिक जानकारी के लिए कावासाकी मोटरसाइकिल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।

Latest posts:-