Disappearing Kick Start facility of Two-Wheelers: अक्सर आपने देखा होगा की सेल्फ स्टार्ट फीचर का इस्तेमाल करके लोग बाइक को समय पर स्टार्ट कर लेते हैं वहीं ईंधन भी बचता है और साथ साथ पर्यावरण को भी कम नुकसान पहुंचाते हैं। आपको बता दें, अब ज्यादातर बाइक और स्कूटर्स में स्मार्ट स्टॉप-स्टार्ट फैसिलिटी भी कंपनियां दे रही यही।
इस समय जितने भी बाइक और स्कूटर मार्केट में आ रही हैं उसमें से ज्यादातर में किक स्टार्ट फैसिलिटी को लगभग खत्म कर दिया गया है। बहुत से लोगों के मन में सवाल है कि वाहन बनाने वाली कंपनियां ऐसा क्यों कर रही हैं।आपके सारे सवालों का जवाब आज इस खबर के माध्यम हम आपको देने वाले है।
ट्रैफिक लाइट में राहत
दरअसल कंपनी पहले की कंपैरिजन में इस समय इंजन को काफी एडवांस करके मार्केट में भेज रही हैं, जिन्हें ज्यादा प्रेशर की भी जरूरत नहीं होती है। ट्रैफिक और रेड लाइट पर जब आप रुकते हैं तो आपको किक की जरूरत उतनी नहीं होती है। क्योंकि बाइक का सेल्फ सिस्टम ही बाइक को हाथ से ही स्टार्ट कर देता है, जो काफी आसान और सरल होता ही है साथ ही आपके समय को भी बचता है।
माइलेज पर असर?
आपने देखा ही होगा, बहुत से लोग किक स्टार्ट करने से बचने के लिए रेड लाइट पर बाइक ही बंद नहीं करते। क्योंकि उन्हें बाइक को दोबारा स्टार्ट करना किसी
मेहनत से काम लगता। लेकिन इससे उनकी बाइक के माइलेज पर काफी असर पड़ता है। लेकिन अब सेल्फ स्टार्ट फीचर का इस्तेमाल करके लोग बाइक को टाइम पर स्टार्ट करते है और ईंधन के साथ साथ पर्यावरण को भी कम नुकसान होता हैं। आजकल सभी कम्पनियाँ बाइक और स्कूटर्स में स्मार्ट स्टॉप-स्टार्ट फैसिलिटी अपने ग्राहक को दे रही है।
ये भी पढ़े:Porsche Cayenne facelift भारत में लॉन्च, केवल 3.3 सेकेंड 100 की रफ्तार, पीछे छोड़ी कई कार्स
स्मार्ट स्टॉप-स्टार्ट टेक्नोलॉजी
आपको बता दें, इस फैसिलिटी की मदद से गाड़ी ट्रैफिक में अपने आप बंद हो जाती है और साथ ही दोबारा बाइक को स्टार्ट करने के लिए सेल्फ की भी जरूरत आपको नहीं पड़ती है। बस एक एक्सिलरेटर को बढ़ाने से ही आपकी बाइक स्टार्ट हो जाती है। ये फैसिलिटी अब तो 100 सीसी और 125 सीसी सेगमेंट में भी कंपनी ऑफर कर रही है। इससे टू-व्हीलर्स का माइलेज भी तेजी से बढ़ता जा रहा है।
LATEST POSTS:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌