Maruti Cars Discounts: मई महीने में मारुति की और ओर से हैवी डिस्काउंट। मई महीने में मारुति की गाड़ियों की खरीद पर आप बचा सकते है कई हजार रुपये। 20 से 50 हजार तक की भारी छूट।
मई महीने में मारुति की ओर से हैवी डिस्काउंट अपने ग्राहक को दिया जा रहा है। इस महीने मारुति की कार खरीद कर आप कई हजार रुपये की बचत जकर सकते हैं। डिस्काउंट में मिलने वाली कारों की लिस्टमें ये नाम।
क्या आपने भी मारुति की नई कार खरीदने की सोची है? मारुति की कार्स को खरीदने का ये बेहतरीन समय आपके लिए हो सकता है। क्योंकि मारुति की किफायती कार्स पर 47 हजार रुपये तक की भारी छूट दी जा रही है। इन कार्स की लिस्ट में मारुति सुजुकी इग्निस, सियाज, बलेनो जैसी कार्स लिस्टेड है।
Maruti Suzuki Ignis
इग्निस, मारुति के मौजूदा नेक्सा लाइन-अप में एक एंट्री लेवल कार है। अगर आप अभी इसे खरीदने का सोच रहे है तो आपको 47 हजार रुपये तक की छूट मिल सकती है, जिसमें 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 7,000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनिफिट आपको मिल सकता है। है। इग्निस के ऑटोमैटिक वेरिएंट 42,000 रुपये की छूट आपको मिल सकती हैं, जिसमें 20,000 रुपये नकद है।
Maruti Suzuki Ciaz
आपको बता दें, अभी नेक्सा लाइन-अप में सबसे पुराने मॉडल, मारुति सुजुकी सियाज को मई में अपने मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों वेरिएंट में ही कुल 35,000 रुपये की छूट कंपनी दे रही है। आप 25,000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर के साथ और 10,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ अपनी ड्रीम कार को घर ले सकते हैं। इस कार को खरीदने पर आप 35,000 रुपये तक की बचत कर सकता है।
ये भी पढ़े:Porsche Cayenne facelift भारत में लॉन्च, केवल 3.3 सेकेंड 100 की रफ्तार, पीछे छोड़ी कई कार्स
Maruti Suzuki Baleno
मारुति नेक्सा डीलर बलेनो पर 20,000 रुपये तक की छूट इस महीनेआपको मिल सकती हैं। डेल्टा और ज़ेटा मैनुअल वेरिएंट पर 10,000 रुपये की नकद छूट के साथ-साथ 10,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी आप उठा सकते है। अन्य सभी वेरिएंट केवल एक्सचेंज ऑफर में हैं। बलेनो के सीएनजी वेरिएंट पर कोई लाभ नहीं अभी कंपनी ने नहीं दिया है। अगर आप बलेनो लेने की सिच रहे हैं तो कंपनी द्वारा इसपर आपको 20,000 रुपये तक की छूट मिलेगी।
LATEST POSTS:-
- देश में Tata की इलेक्ट्रिक कारों का बढ़ा बोलबाला, कंपनी ने कुछ ही सालों में बेचे 1 लाख से अधिक EV
- 15 अगस्त को पहली बार नजर आएगी Mahindra Thar EV, ये है इसकी खासियत
- Hyundai Creta और Alcazar के स्पेशल एडवेंचर वेरिएंट की हुई धांसू एंट्री, इन खूबियों से लैस हैं ये एसयूवी
- Renault लेकर आ चुकी है ZOE EV, एक चार्ज में 395 किलोमीटर दूरी छोड़कर आएगी
- भारतीय सड़कों पर जलवा बिखेरने आ रही है KTM 890 Duke, तबाही मचने वाली है