TVS Jupiter ZX: देश के टू- व्हीलर सेक्टर के स्कूटर सेगमेंट में लंबी माइलेज देने वाले 100 सीसी के स्कूटरों की रेंज वर्तमान समय में काफी बड़ी हो चुकी है। और मार्केट में मौजूद स्कूटरों के इस लंबी रेंज में से आज हम बात करेंगे टीवीएस जुपिटर स्कूटर की, जोकि अपने डिजाइन और साथ ही अपनी माइलेज के लिए भी लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। तो अगर अब आप भी ऐसे में अपने लिए और अपने परिवार के लिए एक नया और अच्छा स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहें हैं, तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका साबित हो सकता है। आप भी अपने लिए बजट में एक बेहतरीन स्कूटर को खरीद कर अपनी रोजमर्रा की जिदंगी को आसान बना सकेंगे। तो आपको बिना देर किए बताते हैं, इस स्कूटर की कीमत के साथ -साथ इसके फीचर्स से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में ।
TVS Jupiter ZX स्कूटर की कीमत
सबसे पहले अब अगर इस TVS Jupiter ZX स्कूटर की कीमत के बारे में बात की जाए, तो कंपनी ने अपने इस टीवीएस जुपिटर जेडएक्स स्कूटर को 73,973 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक की शुरूआती कीमत के साथ बाजार में उतारा है। और इस TVS Jupiter ZX की यह कीमत ओन रोड होने पर बढ़कर 85,902 रुपये हो तक जाती है। लेकिन अगर आपके पास इतना बजट नहीं है, आप एक बार में सारे पैसे देकर इसे नहीं खरीद सकते हैं, तो बिल्कुल भी परेशान न हों। क्योंकि आज यहां इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे एक ऐसे फाइनेंस प्लान के बारे में जिसके तहत आप इस स्कूटर को मात्र 9 हजार रूपये देकर आसानी से इसके मालिक बन सकेंगे।
ये भी पढ़े: Diwali 2022: दिवाली पर TVS का बड़ा ऐलान, TVS Raider 125 के साथ इन बाइक्स पर मिलेगा भारी…
TVS Jupiter ZX स्कूटर फाइनेंस प्लान
ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के हिसाब से, अगर आप इस टीवीएस जुपिटर जेडएक्स को फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदते हैं तो बैंक इसके लिए आपको 76,902 रुपये तक का लोन प्रदान देगा। और इस लोन के मिलने के बाद आपको 9,000 रुपये तक की मिनिमम डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और फिर इसके बाद हर महीने आपको 2,471 रुपये तक की मंथली ईएमआई का भुगतान करना होगा। साथ ही बता दें कि बैंक की तरफ से दिए जा रहे इस लोन अमाउंट को चुकाने के लिए 3 वर्ष की समय अवधि निर्धारित की गई है। और इस समय अवधि के दौकान बैंक इस लोन अमाउंट पर ग्राहकों से 9.7 प्रतिशत तक वार्षिक दर से ब्याज चार्ज करेगा।
TVS Jupiter ZX स्कूटर पर मिल रहे आकर्षक फाइनेंस प्लान की कंप्लीट डिटेल जानने के बाद चलिए अब आपको बताते हैं TVS Jupiter ZX स्कूटर के इंजन से लेकर इसकी माइलेज तक की सभी जरूरी डिटेल्स।
TVS Jupiter ZX स्कूटर इंजन औप पावर
अब अगर TVS Jupiter ZX स्कूटर में कंपनी द्वारा दिए गए इंजन की बात करें तो, कंपनी ने इस टीवीएस जुपिटर जेडएक्स में ग्राहकों को सिंगल सिलेंडर वाला 109.7 सीसी का इंजन लगाकर दिया है। जोकि 7.88 पीएस की अधिकतम पावर के साथ में 8.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है।
TVS Jupiter ZX स्कूटर ब्रेकिंग सिस्टम
अब इस TVS Jupiter ZX स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों ही व्हील्स में ग्राहकों को ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन लगाकर दिया है।
TVS Jupiter ZX स्कूटर
वहीं, इस TVS Jupiter ZX स्कूटर की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये टीवीएस जुपिटर जेडएक्स आपको 64 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देता है और इसकी ये माइलेज ARAI से सेर्टिफाइड की गई है।
LATEST POSTS:-
- Top 5 Bikes: भारत में इन पांच बाइक्स का है जलवा, हर महीने बिकती हैं लाखों में
- परिवार के सभी सदस्यों के लिए Ather लॉन्च करने जा रहा जबरदस्त ई-स्कूटर
- Honda CB350: सिर्फ 44 हजार में घर लाएं होंडा की नई बुलेट बाइक, देखें कैसे?
- Electric Car: 300 किमी की टॉप स्पीड के साथ बाजार में धमाल मचाने आई दमदार इलेक्ट्रिक कार!
- 30 नवंबर तक ऑफर, निसान ला रहा है देश की सबसे सस्ती ऑटोमैटिक SUV!
- जीरो डाउन पेमेंट पर बाइक-स्कूटर खरीदने की लगी होड़, यह कंपनी हर दो मिनट में बेच रही एक EV स्कूटर
- Hyundai की सबसे सस्ती सेडान पर 33,000 रुपये की छूट, ऑफर केवल नवंबर महीने के लिए, जल्दी करें
- Bajaj CT 150X: बजाज का नया सरप्राइज, ला रहा है 150cc की बाइक, मिल सकता है पल्सर का इंजन!
- Hyundai की इस कार पर मिल रहा है 35,000 रुपये की छूट, देखें ऑफर की समय सीमा
- Maruti Suzuki: कम कीमत में मारुति के कार को घर लाने का मौका, 75,000 रुपये की छूट