Old Bikes: बाइक हो या फिर कार सभी गाड़ियां समय के साथ पुरानी होती ही हैं, ये वाहन मालिकों के लिए एक बड़ी समस्या भी होती है। जैसे-जैसे गाड़ी पुरानी होती है उसके साथ ही उसकी कीमत भी कम होने लगती है, लेकिन हर कोई चाहता है की उसकी गाड़ी बिकते समय बढ़िया कीमत देकर जाए। तो चलिए बताता हैं कुछ ऐसी ही बाइक्स के बारे में, जो सालों बाद भी अपनी वैल्यू को बनाए रखती हैं साथ ही परफॉरमेंस भी तगड़ी रहती है। चलिए शुरू करते हैं इस सफर को जहां चार ऐसी बाइक्स की बात होगी, जिनकी री-सेल वैल्यू भी ठीक-ठाक मिल जाती है।
Royal Enfield Classic
Royal Enfield की यह बाइक नाम और परफॉर्मेंस दोनों मामले में है। टू व्हीलर मार्केट में कई लोग इस बाइक के सेकेंड हैंड मॉडल को खरीदने की चाहत रखते हैं। जिसके चलते क्लासिक 350 अच्छी रीसेल वैल्यू वाली बाइक्स की लिस्ट में टॉप पर बनी हुई है। पुरानी रॉयल एनफील्ड क्लासिक्स की कीमत कई जगहों पर 1 लाख रुपये या उससे भी ज्यादा है, लेकिन आपको अपने शहर में ही अच्छी कीमत मिल सकती है, ज्यादा जानकारी के लिए इंटरनेट का सहारा भी ले सकते हैं।
KTM 200 Duke
KTM Duke 200cc सेगमेंट में सबसे अधिक मांग वाली स्पोर्ट्स बाइक में से एक है, जिससे बाइक की रीसेल वैल्यू काफी अच्छी मिलती है। 2016 मॉडल केटीएम ड्यूक अभी भी 1.55 लाख रुपये में उपलब्ध है, इसके साथ कुछ ऑफर्स भी मिल जाते हैं। जिससे यह साबित होता है कि इसे बेचने पर ज्यादा घाटा नहीं सहना होगा।
Bajaj Pulsar N160
बजाज पल्सर सीरीज की इस बाइक की रीसेल वैल्यू भी शानदार है। ठोस बॉडी और बेहतर परफॉरमेंस होने की वजह से इसकी क्षमता और बेहतर हो जाती है। N160 को साल 2022 में लॉन्च किया गया था, अच्छी परफॉर्मेंस और सर्विस के चलते पिछले कुछ सालों में बाइक की कीमत में ज्यादा कमी नहीं आई है। फिलहाल इसकी कीमत 1.30 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।
TVS Apache RTR 160
तगड़े स्पोर्ट्स फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के साथ आने वालो TVS Apache RTR 160 की री-सेल वैल्यू भी बेहतर मानी गई है। टीवीएस अपाचे आरटीआर सीरीज भारतीय बाजार में एक जाना-पहचाना नाम है। यह बाइक अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। TVS Apache RTR 160 की रीसेल वैल्यू 70,000 से 90,000 रुपये हो सकती है।