महिंद्रा बोलेरो एक दमदार एसयूवी है। हर कोई इस चौपहिया वाहन का दीवाना है। ग्रामीण इलाकों में ही नहीं बल्कि शहरी इलाकों में भी इस चौपहिया वाहन का क्रेज है। ऊबड़-खाबड़ सड़कें हों या चिकने हाईवे, बोलेरो सभी सड़कों पर राज करती है। तो अब यह फोर व्हीलर आपको डिस्काउंट पर मिल जाएगा।
अब आप कहेंगे कि कंपनी इतनी छूट की बरसात क्यों कर रही है। इसलिए इस कंपनी ने महिंद्रा बोलेरो के नए वर्जन को बाजार में उतारने का फैसला किया है। इसलिए बोलेरो का पूरा स्टॉक बेचने का फैसला किया है।
इस स्टॉक को जल्द से जल्द खाली करने के लिए बेलोरो पर भारी डिस्काउंट का ऐलान किया गया है। ग्राहकों को 42,000 रुपये तक की छूट दी जाएगी।यह ऑफर इस महीने के अंत तक यानी 30 नवंबर तक वैध रहेगा।
इस दौरान आप इस दमदार चौपहिया वाहन को घर के सामने पार्क कर सकेंगे। उसके लिए घर से ऑनलाइन बुकिंग की यह सुविधा दी गई है। ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही इस चार पहिया वाहन का स्टॉक खत्म हो जाएगा।
बुकिंग के बाद 24 घंटे के अंदर कार ग्राहक के घर पहुंचा दी जाएगी। अब ग्राहक को और क्या ऑफर चाहिए। या तो छूट सीधे दूसरे घर के सामने आएगी। ग्राहकों को कर्ज के लिए किसी बैंक में जाने की जरूरत नहीं है। ऋण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कंपनी के अपने वितरण अधिकारी, एजेंट आपके घर आएंगे। आप उन्हें सिर्फ लोन से जुड़े दस्तावेज ही दें। इससे लोन की सुविधा भी मिलेगी।
ये भी पढ़ें: Hyundai लॉन्च करेगी स्मार्टफोन से भी जल्दी चार्ज होने वाली कार, टॉप स्पीड जान कहेगें OMFO!
महिंद्रा बोलेरो फोर व्हीलर की कीमत फिलहाल 6.4 लाख रुपये से शुरू होती है। एक ऑन-रोड फोर व्हीलर 7.5 लाख रुपये से 8 लाख रुपये तक जाता है। लेकिन, छूट ने इस चौपहिया वाहन को सिर्फ 6 लाख रुपये में खरीदने का रास्ता साफ कर दिया है।
आपको बता दें की अगर गांवों में कभी किसी को गाड़ी खरीदना होता है तो वो हमेशा Mahindra Bolero को ही चुनते हैं। दरअसल आमतौर पर ये देखा गया है की मजबुती के मामले में ये गाड़ी सभी को पीछे कर देती है। वहीं दूसरी तरफ Mahindra ने भी अपनी सबसे दुलारी Suv बोलेरो को अपडेट किया हैं। आज के वर्तमान समय में महीन्द्रा के दो तरह के बोलेरो मार्केट में उपलब्ध है।
Latest posts:-
- रॉयल एनफील्ड 2024 में दो हॉट बाइक लॉन्च करने जा रही है, डिज़ाइन देख होश उड़ जायेंगे!
- नए साल की खुशी होगी दोगुनी, साल के अंत तक बाजार में आएंगी 5 नई मोटरसाइकिलें
- Electric Scooter: फुल चार्ज पर 85 किमी का रेंज, इस ई-स्कूटर पर 19,000 रुपये की छूट
- Maruti Jimny: थार को लगा तगड़ा झटका, नए साल से पहले 2 लाख रुपये सस्ती लॉन्च हुई नई मारुति जिम्नी थंडर
- Bajaj Chetak: कम कीमत में लॉन्च हुआ बजाज चेतक का नया वेरिएंट, सिंगल चार्ज में चलेगी 113km
- Top 5 Bikes: भारत में इन पांच बाइक्स का है जलवा, हर महीने बिकती हैं लाखों में
- परिवार के सभी सदस्यों के लिए Ather लॉन्च करने जा रहा जबरदस्त ई-स्कूटर
- Honda CB350: सिर्फ 44 हजार में घर लाएं होंडा की नई बुलेट बाइक, देखें कैसे?
- Electric Car: 300 किमी की टॉप स्पीड के साथ बाजार में धमाल मचाने आई दमदार इलेक्ट्रिक कार!
- 30 नवंबर तक ऑफर, निसान ला रहा है देश की सबसे सस्ती ऑटोमैटिक SUV!