भारत की नंबर एक suv कार कही जाने वाली Hyundai Creta ने एक बार फिर अपना झंडा गाड़ दिया है। आज ही जारी हुई एक रिपोर्ट में ये बताया गया है की क्रेटा अपने सेगमेंट की एकलौती ऐसी कार है, जिसने जून महीने की सेल्स में वृद्धि दर्ज की है। अगर आप भी इस कार के दिवानों में से हैं, तो ये आर्टिकल महत्वपूर्ण हो सकता है। आगे आपको कार की खूबियों के बारे में जानकारी मिलने वाली है, चलिए बिना देर किए जानते हैं की भारत में बिकने वाली अन्य suv से क्या अलग लेकर आती है क्रेटा और क्या है इसकी कीमत।
Hyundai Creta इंजन
10.87 – 19.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में आने वाली Hyundai Creta में 1493 सीसी का इंजन डिस्प्लेसमेंट मिलता है, 1.5 L U2 CRDi Diesel बेस पर आने वाले इस इंजन में 4000 आरपीएम पर 113.45bhp की पावर और 1500-2750 आरपीएम पर 250Nm का टॉर्क देने की क्षमता है। 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन के साथ इसकी परफॉरमेंस और भी बेहतर हो जाती है।
Hyundai Creta फ्यूल और परफॉरमेंस
Hyundai Creta में 50 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है और इसके डीजल वैरिएंट में 23kmpl माइलेज देने की क्षमता है। यानी की एक लीटर डीजल भरवाने पर 23 किलोमीटर की यात्रा तय की जा सकती है।
ये भी पढ़ें: 16.39 kmpl माइलेज वाली Maruti Jimny की एक्स-शोरूम कीमत आई सामने, देखते ही लगी…
Hyundai Creta स्टीयरिंग/सस्पेंशन/ब्रेक
Hyundai Creta में सेफ्टी को बेहतर बनाने के लिए फ्रंट और रियर दोनों साइड में डिस्क ब्रेक दिया गया है, जबकि कम्फर्ट के लिए फ्रंट में McPherson strut with coil spring और रियर में Coupled torsion beam axle सस्पेंशन दिया गया है। क्रेटा की स्टीरिंग को टिल्ट वे में एडजस्ट कर सकते हैं, इससे ड्राइवर के लिए सहूलियत हो जाती है।
Hyundai Creta डायमेंशन
Hyundai Creta का डायमेंशन अबतक काफी सराहा गया है, इसकी लंबाई 4300mm, उंचाई 1635mm और चौड़ाई 1790mm है।
Hyundai Creta फीचर्स
Hyundai Creta में मिलने वाले फीचर्स एडवांस हैं, इनमें पावर स्टीयरिंग (Power Steering)
पावर विंडोस फ्रंट (Power Windows-Front)
पावर बूट (Power Boot)
एयर कंडीशनर (Air Conditioner)
हीटर (Heater)
अडजस्टेबल स्टीयरिंग (Adjustable Steering)
एयर क्वालिटी कंट्रोल (Air Quality Control)
रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप (Remote Engine Start/Stop)
एक्सेसरी पावर ऑउटलेट (Accessory Power Outlet)
ट्रंक लाइट (Trunk Light) और
रियर रीडिंग लैंप (Rear Reading Lamp) जैसे तमाम फीचर्स दिए गए हैं।
Latest posts:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌