16.39 kmpl माइलेज वाली Maruti Jimny की एक्स-शोरूम कीमत आई सामने, देखते ही लगी…

नए ज़माने की ऑफ़ रोडिंग suv Maruti Jimny लॉन्च हो चुकी है, भारत में इसके 5-डोर वैरिएंट को लॉन्च किया गया है, जबकि बाकी देशों में आपको 3-डोर वेरिएंट देखने को मिलेगा। अगर आप भी ऑफ रोडिंग का शौक रखते हैं और कम कीमत में एक बेहतरीन कार खरीदने का सोचते हैं तो जिमनी सबसे बेहतर विकल्प हो सकती है। बात रही इसके फीचर्स की तो आगे इस आर्टिकल के माध्यम से आपको उसी की जानकारी मिलने वाली है।

आगे बढ़ें उससे पहले आपको बता दें की शोरूम से आने वाली Jimny के टायर ऑफ रोडिंग के लिए नहीं हैं, ऐसे में एक बात तो साफ है की ऑफ रोडिंग पर जाने से पहले आपको जिमनी के टायर बदलने होंगे। आइए जानते हैं इसमें मिलने वाले अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

Maruti Jimny में Idle Start Stop स्विच के साथ आने वाला 1462cc का K15B इंजन दिया गया है। ये इंजन 6000 आरपीएम पर 103.39bhp की पावर देता है, साथ ही 4000 आरपीएम पर 134.2nm का टॉर्क भी। AWD ड्राइव के साथ आने वाला 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन, ड्राइविंग को आसान बनाने वाला है। इसके इंटीरियर में Tachometer, Leather Steering Wheel, Glove Compartment, Digital Clock और Driving Experience Control Eco सिस्टम दिया गया है।

ये भी पढ़ें: सड़कों पर दिखना शुरू हुआ Honda Shine 100 का जलवा, 540km फुल टैंक माइलेज…

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक jimny में 210 लीटर का बूटस्पेस दिया गया है, इसमें बड़े ही आराम से लगेज रखा जा सकता है। कार में मिलने वाला 40 लीटर का फ्यूल टैंक लंबी दूरी के लिए सहायक होने वाला है, दावे के मुताबिक ये कार 16.39 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है, जोकि अपने आप में बड़ी बात है। सफर को आरामदायक बनाने के लिए फ्रंट और रियर दोनों साइड में 3-link Rigid Axle Type with Coil Spring सस्पेंशन दिया जा रहा है।

5.7 मीटर टर्निंग रेडियस के साथ इसे आराम से पार्क किया जा सकता, सेफ्टी के लिए फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। मारुती जिमनी के अलग-अलग वैरिएंट्स की एक्स-शोरूम कीमत 12.74 – 15.05 लाख रुपये तक जाती है। अगर आप शोरूम से कुछ पार्ट्स को इसमें अलग से लगवाते हैं, तो जाहिर तौर पर कीमत बढ़ जाएगी।

Latest posts:-