हल ही में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने 2023 Suzuki Hayabusa को OBD2 compliance और नए कलर ऑप्शन के साथ इंडियन मार्किट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी के द्वारा इसकी भारत में शुरुआती (एक्स शोरूम) कीमत 16.90 लाख रुपये रखी जा सकती है। कंपनी ने इसमें तीन नए कलर ऑप्शन दिए हैं। सुजकी ने नए OBD2 (ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स) मानदंडों पर खरा उतरने के लिए हायाबुसा को अब अपडेट कर दिया है। इसके चलते नई सुजुकी हायाबुसा पहले के मुकाबले लगभग 50 हजार रुपये अधिक महंगी भी हो गई है। आइए आपको 2023 Suzuki Hayabusa के बारे में पूरी जानकारी देते है।
कलर ऑप्शन और इंजन
कंपनी 2023 Suzuki Hayabusa को तीन नए कलर ऑप्शन में पेश कर रही है। इसमें मेटैलिक थंडर ग्रे/ कैंडी डेयरिंग रेड, मैटेलिक मैट ब्लैक नंबर 2/ ग्लास स्पार्कल ब्लैक और पर्ल विगोर ब्लू/ पर्ल ब्रिलियंट व्हाइट आपको मिल जायेगे। कंपनी ने अपनी इस सुपरबाइक में कोई और बदलाव नहीं किया है। Hayabusa में 1340 CC का लिक्विड कूल्ड डीओएचसी इन-लाइन 4-सिलेंडर इंजन आपको मिलता है। ये इंजन ज्यादातर 187 एचपी की पॉवर और 150 एनएम का पीक टॉर्क देता है। इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ कंपनी ने जोड़ दिया हैं।
ये भी पढ़े:Car Astrology: कार में न रखे ये चीजें, नहीं तो हो जायेगा कुछ लगत, राहु की…!
फीचर्स
आपको बता दें ,Suzuki अपनी इस सुपर बाइक में USD फ्रंट फोर्क्स और रियर में एक लिंक-टाइप मोनोशॉक ग्राहक को ऑफर करती है। ब्रेकिंग सेटअप में आपको ब्रेम्बो स्टाइलमा, 4-पिस्टन, फ्रंट में ट्विन डिस्क और डुअल-चैनल ABS के साथ एक निसिन, सिंगल-पिस्टन, सिंगल डिस्क ऑफर किया जाता है। साथ ही इसमें आपको एलईडी हेडलाइट, ट्रैक्शन कंट्रोल, एंटी-व्हीली कंट्रोल, 3 पावर मोड, क्विकशिफ्टर, एक TFT LCD डिस्प्ले मिल जाएगी। ीमे आपको लॉन्च कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर्स भी आसानी से मिल जायेगे।
कंपनी के एमडी ने बताया
आपको बता दे 2023 Suzuki Hayabusa को लॉन्च करते हुए Suzuki के एमडी निची उमेदा ने कहा कि भारत में Third Generation की हायाबुसा के लिए लोगों ने जो प्यार दिया है उसके लिए हम सभी आभारी हैं। लॉन्च के बाद से ही हमारे गुड़गांव प्लांट में असेंबल होने वाली सभी यूनिट्स देश भर में रिकॉर्ड समय में सेल्ल हो चुकी है। हम आशा करते है कि नए शेड्स भी लोगो को पसंद आएगी।
LATEST LINKS:-
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्सआज सोमवार 3 जून से देश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल में औसतन 5% की बढ़ोतरी हो … Read more
- बाजार में धमाल मचाने आ रही है Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, लोगो से हुआ खुलासाHimalayan 450 मॉडल के बाद Guerilla 450 बाइक आने वाली है जी हां, आपने सही सुना इसी नाम … Read more
- 2024 Maruti Suzuki Swift: शानदार डिजाइन और बेजोड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई मारुति स्विफ्टमारुति सुजुकी ने फोर्थ जेनरेशन Swift हैचबैक मॉडल का इंतजार खत्म करते हुए आज भारत में आधिकारिक तौर … Read more
- Maruti Suzuki Swift: नए मॉडल के लॉन्च से पहले मारुति पुराने मॉडल पर 38,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) कुछ ही दिनों में भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है। … Read more
- Mahindra XUV700 Blaze: महिंद्रा ने लॉन्च किया जबरदस्त फीचर्स वाला XUV700 का नया वेरिएंटMahindra XUV700 Blaze Edition को पहली मई को चुपचाप लॉन्च किया गया था। फरवरी में, कंपनी ने थार … Read more