जापानी कंपनी सुजुकी ने सितम्बर में हुई सेल के आंकड़े को जारी कर दिया है, मिली जानकारी के मुताबिक पिछले महीने सुजुकी की सेल्स में 13 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है, जो की कारोबार के लिहाज से काफी सही माना जा रहा है। सितम्बर 2023 में सुजुकी ने कुल 97,936 यूनिट स्कूटर और बाइक्स की बिक्री की है। घरेलु मार्केट की बात करें तो सुजुकी ने 83,798 यूनिट्स की सेल दर्ज की है, इसमें 16 फीसदी की वृद्धि देखने को मिल रही है।
आपको बता दें की सुजुकी कंपनी भारत में बाइक्स के अलावा स्कूटर्स की बिक्री भी करती है और suzuki access 125 कंपनी की टॉप सेलर रही है। सुजुकी ने अगस्त 2023 में अपनी अबतक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की थी, जब उन्होंने सिर्फ एक महीने में 1,03,336 यूनिट बाइक और स्कूटर्स की बिक्री की थी। इसमें भी 83,045 यूनिट घरेलु मार्केट में बीके थे, जबकि बाकी 20,291 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया गया था।
suzuki access 125
कंपनी की टॉप सेलर एक्सेस 125 ने अभी हाल ही में पांच मिलियन प्रोडक्शन के आंकड़े को पार कर लिया है, यानी की सिर्फ भारत में इस स्कूटर की पचास लाख यूनिट्स का उत्पादन किया गया जा चुका है और अभी भी ये सफर तेजी से आगे बढ़ रहा है। पांच मिलियन होने की ख़ुशी में कंपनी ने स्कूटर के कुछ नए कलर्स को भी पेश किया है, ये कलर स्पेशल एडिशन के साथ उपलब्ध होने वाले हैं। स्पेशल एडिशन की कीमत 85,300 रुपये से लेकर 90 हजार रुपये तक जाती है।
स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
124 cc 4- Stroke, 1-Cylinder, Air Cooled के साथ आने वाले suzuki access 125 में 8.7 PS की पावर और 10 Nm का टॉर्क देखने को मिलता है। पांच लीटर के फ्यूल टैंक के साथ स्कूटर में सेफ्टी के लिए फ्रंट में डिस्क दिया गया है। फीचर्स की बात करें तो स्कूटर में मोबाइल कनेक्टिविटी, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर के साथ स्कूटर को स्मार्ट लुक देने में मदद मिलती है।
Eco Drive Illumination, Front And Rack For Storage, One Push Central Lock System, Vlotage Meter, E20Complant, Speed Exceeding Alert, Phone Battery Level Dsiplay, Missed call ALert जैसी खूबियां जाहिर तौर पर आपकी काफी मदद करने वाली हैं।