टाटा मोटर्स की तगड़ी suv कार सफारी (Tata Safari) एक नए अवतार (Tata Safari facelift) में नजर आने वाली है, ये कार इस महीने एक अंत में लॉन्च हो सकती है, लेकिन उससे पहले जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक टाटा मोटर्स की ओर से कार की बुकिंग आज से ठीक दो दिन बाद यानि की 6 अक्टूबर से शुरू होने वाली है, जी हाँ आप भी रहिये तैयार, क्योंकि आ रही है टाटा सफारी फेसलिफ्ट।
टाटा मोटर्स ने अभी हाल ही में अपने टॉप सेलिंग मॉडल नेक्सॉन के फेसलिफ्ट वेरिएंट को लॉन्च किया था और उसके साथ ही ये ख़बरें भी आने लगीं थीं की कंपनी अपनी सफारी और हर्रिएर के फेसलिफ्ट (Tata Safari facelift) मॉडल लेकर आ रही है, जोकि सच होता हुआ नजर आ रहा है। अगर आप भी एक दमदार कार लेने की सोच रहे हैं तो फेसलिफ्ट फीचर्स के साथ आने वाली सफारी को दो दिन बाद से बुक कर सकते हैं।
सफारी फेसलिफ्ट मॉडल की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से होने वाली है, इसके लिए आप नजदीकी डीलर से भी संपर्क कर सकते हैं। बुकिंग अमाउंट को लेकर अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिली है, लेकिन बुकिंग शुरू होते ही इसे भी जारी कर दिया जाएगा। आइये कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालते हैं।
कार के फ्रंट में Independent Lower Wishbone McPherson Strut with Coil Spring & Anti Roll Bar और रियर में Semi Independent Twist Blade with Panhard Rod and Coil Spring का तगड़ा सस्पेंशन मिलने वाला है। इससे सफर में सहूलियत होने वाली है। मौजूदा मॉडल की पावर स्टीयरिंग को टिल्ट वे में एडजस्ट कर सकते हैं।
पावर विंडोस रियर (Power Windows-Rear), एयर कंडीशनर (Air Conditioner), हीटर (Heater), अडजस्टेबल स्टीयरिंग (Adjustable Steering), हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट (Height Adjustable Driver Seat), पावर स्टीयरिंग (Power Steering), पावर विंडोस फ्रंट (Power Windows-Front), वेन्टीलेटेड सीट्स (Ventilated Seats), ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control), एयर क्वॉलिटी कंट्रोल (Air Quality Control), लो फ्यूल वार्निंग लाइट (Low Fuel Warning Light), रियर सीट हेडरेस्ट (Rear Seat Headrest), अडजस्टेबल हेडरेस्ट (Adjustable Headrest), रियर सीट सेंटर आर्मरेस्ट (Rear Seat Centre Arm Rest), पार्किंग सेंसर (Parking Sensors), एक्सेसरी पावर आउटलेट (Accessory Power Outlet), रियर रीडिंग लैंप (Rear Reading Lamp), स्मार्ट एक्सेस कार्ड एंट्री (Smart Access Card Entry), कीलेस एंट्री (KeyLess Entry), इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन (Engine Start/Stop Button), ऑटोमैटिक हेडलैंप (Automatic Headlamps) और फॉलो मी होम हेडलैंप (Follow Me Home Headlamps) दिया जाने वाला है।