भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी Hero Motocorp प्रीमियम सेक्टर में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए एक के बाद एक नए प्रयोग कर रही है। हाल ही में Harley Davidson के साथ मिलकर कंपनी ने X440 को लॉन्च किया था, जिसे लेकर कंपनी को जबरजस्त रिस्पांस मिला है और इसी कड़ी को आगे जारी रखते हुए Hero Karizma को लॉन्च किया गया था, लेकिन हीरो कंपनी यहीं नहीं रुकने वाली है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक karizma में मिलने वाले 210cc लिक्विड कूल्ड इंजन का प्रयोग करने हीरो कुछ नई बाइक्स को लॉन्च करने जा रही है, जिनकी संभावित तस्वीरें सामने आ रही हैं। ऐसा बताया जा रहा है की Xpulse और Xtreme रेंज की बाइक्स में करिजमा के पॉवरट्रेन का इस्तेमाल करके कुछ नया किया जा रहा है।
इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें भी सामने आ रही हैं, जिनमें ये देखा जा सकता है की Xpulse और Xtreme के नए मॉडल की टेस्टिंग चल रही है, इन बाइक्स को अगले महीने के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। Hero Xpulse 200 प्रीमियम सेगमेंट में कंपनी की टॉप सेलिंग बाइक रही है और करिजमा को लेकर भी बढ़िया रिस्पांस मिला है ऐसे में दोनों को एक साथ लाकर मार्केट में अपनी अलग साख बनाने की कवायद चल रही है।
karizma में सबसे खास है उसका इंजन, हीरो कंपनी पहली बार अपनी किसी बाइक में लिक्विड कूल्ड इंजन का प्रयोग कर रही है और अब इसे और आगे लेकर जाने की बात कही जा रही है। बाकी अन्य फीचर भी अपडेट के साथ आएंगे, इसमें डिजिटल डिस्प्ले की सुविधा भी होगा। कंपनी से जुड़े एक सूत्र ने बताया की अब सभी प्रीमियम बाइक्स में नेविगेशन, रियल टाइम लोकेशन की सुविधा को जोड़े जाने की बात चल रही है।
ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स के मुताबिक भारत में स्पोर्ट्स बाइक की डिमांड अगले एक दो साल में अपने हाई पर होने वाली है, ऐसे में कंपनियां भी इसमें पीछे नहीं रहना चाहेंगी। आज ही बजाज कंपनी ने अपनी पल्सर के एक नए मॉडल pulsar n150 को लॉन्च किया है और साल के अंत तक ऐसी छह बाइक्स को लॉन्च किया जाएगा।