बजाज ऑटो ने अपनी पल्सर सीरीज का विस्तार करते हुए एक और नई बाइक को लॉन्च कर दिया है, 150cc सेगमेंट में लॉन्च हुई इस बाइक का नाम Pulsar N150 रखा गया है। 1.17 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च हुई ये बाइक कुछ नए अपडेट के साथ आ रही है, यानि की राइडिंग एक्सपीरियंस पहले से बेहतर होने वाला है। (Pulsar N150 on road price)
भारत में बढ़ती स्पोर्ट्स बाइक की डिमांड को देखते हुए सभी कंपनियां इस सेगमेंट में ज्यादा ध्यान दे रही हैं, इस मामले में भी जो कंपनी सबसे आगे चल रही है उसका नाम Bajaj है, कभी कम्यूटर बाइक्स के साथ मार्केट में कारोबार करने वाली बजाज के पास आज स्पोर्ट्स बाइक्स सेगमेंट में एक बड़ी रेंज है। वैसे आपको ये भी जानना चाहिए की कंपनी इस साल के अंत तक अपनी सबसे ताकतवर बाइक लॉन्च करने वाली है।
Pulsar N150 को तीन नए रंगों में भी देखा जा सकता है, जिनमें रेसिंग रेड, एबोनी ब्लैक और मैटेलिक पर्ल व्हाइट शामिल हैं, इन नए कलर्स के साथ बाइक का लुक आकर्षक होने वाला है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक बजाज के पास पहले से मौजूद Pulsar N160 का डिज़ाइन पूरी तरह से Pulsar N150 को दिया गया है। बात फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की करते हैं, 149.68 सीसी सिंगल सिलिंडर इंजन के साथ बाइक की ताकत काफी बढ़ जाती है, इसमें 14.29bhp की पावर देने की ताकत है, इसके अलावा 13.5nm का टॉर्क भी।
डिजिटल इंस्ट्रुंमेंट कंसोल, ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, टर्न साइड इंडिकेटर के साथ बाइक राइडिंग को सेफ बनाने के लिए सिंगल चैनल एबीएस जोड़ा गया है, इसे फ्रंट टायर में डिस्क ब्रेक का सपोर्ट मिलता है। 14 लीटर का फ्यूल टैंक लॉन्ग ड्राइव के लिए आपको सहूलियत देने का काम करेगा।
आगामी एक-दो महीन में बाइक खरीदने की सोच रहे कस्टमर्स के लिए Pulsar N150 एक बेहतर चयन हो सकती है, ऐसा बताया जा रहा है की फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए कंपनी कुछ बड़े ऑफर्स लेकर आने वाली है, जिससे बाइक को कम कीमत में खरीद सकते हैं। बात रही Pulsar N150 की डिलीवरी की तो इसके लिए सभी काम पुरे हो चुके हैं और कंपनी ने इसकी सप्लाई भी शुरू कर दी है अगले दो से तीन दिन में बाइक बिक्री के लिए उपलब्ध होने वाली है।