Honda SP125 Sports edition हुई लॉन्च, मात्र 550 रुपये एक्स्ट्रा देकर अभी ला सकते…

आगामी फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए Honda Motorcycles and Scooters India (HMSI) ने अपनी SP125 के स्पोर्ट्स एडिशन (Honda SP125 Sports edition) को लॉन्च किया है। ये बाइक बेस मॉडल से 550 रुपये महंगी है, जिसके बदले बाइक में डिस्क ब्रेक अपडेट किया गया है। नई दिल्ली में बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 90,567 रुपये तय की गई है, जोकि काफी सही है। SP125 के स्पोर्ट्स एडिशन का सीधा मुकाबला Hero Glamour XTEC और TVS Raider 125 से होने वाला है।

86,017 रुपये (एक्स-शोरूम) में आने वाली SP125 (बेस मॉडल-ड्रम ब्रेक) की परफॉरमेंस दमदार है और नए डिज़ाइन के साथ इसका लुक भी आकर्षक हो जा रहा है। डिस्क ब्रेक जुड़ने से कस्टमर भी इसकी ओर आकर्षित होने वाले हैं। होंडा कंपनी अपनी बाइक्स में लगातार नए बदलाव कर रही है, ये बदलाव मुख्यतः आज की युवा पीढ़ी को ध्यान में रखकर किए जा रहे हैं। ताकि बड़ी संख्या में युवाओं को आकर्षित किया जा सके।

यहां आपको एक बात ये भी बता दें की SP125 के स्पोर्ट्स एडिशन में नाम और डिस्क ब्रेक के अलावा अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया गया है, बाकी सभी खूबियां पहले की ही तरह शानदार बनी हुई हैं। एक्सपर्ट का कहना है की अगर इसमें डिजिटल इंस्ट्रुंमेंट क्लस्टर जोड़ा गया जो और भी बेहतर है। इसके साथ बाइक के साथ दो नए कलर भी पेश किए जा रहे हैं।

123.94 सीसी 4 stroke, SI Engine के साथ आने वाली Honda SP125 अपने साथ 7500 rpm पर 10.87 PS की पावर और 6000 rpm पर 10.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता लेकर आ रही है। इसे 5 स्पीड गियर ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। 11.2 लीटर का फ्यूल टैंक सफर की लिए काम आने वाला है, इसके होने से लंबी दूरी तय करने में आसानी होगी।

785 mm चौड़ाई, 2020 mm लंबाई, 1103 mm ऊंचाई के साथ बाइक का डायमेंशन दो लोगों के लिए आइडियल हो जाता है, इसके अलावा 790 mm सैडल हाइट, 160 mm ग्राउंडक्लीयरेन्स और 1285 mm लंबा व्हीलबेस भी दिया गया है। बाइक के फ्रंट में Telescopic और रियर में Hydraulic Type सस्पेंशन दिया गया है, ये सफर के लिए मददगार शाबित हो रहा है।