एक तारीख से महंगी होने जा रही है kia Seltos और Carens? ऐसे बचाएं अपने पैसे

बढ़ती लागत को देखते हुए ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमत में इजाफा कर रही हैं, अभी हाल ही में महिंद्रा ने Thar की कीमत में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया था और अब kia motors भी इसी राह पर चल रही है। (kia price hike)

आधिकारिक तौर पर सामने आ रही खबर के मुताबिक आगामी एक अक्टूबर से किआ कंपनी अपनी सेल्टोस और करेन्स की कीमत में इजाफा करने जा रही है। कंपनी की गाड़ियां मौजूदा कीमत से 5 फीसदी तक बढ़ सकती है, हालांकि एक तारीख से पहले बुक करने वालों के लिए ये कीमत लागू नहीं होगी।

इसी साल मार्च में किआ मोटर्स ने अपनी Carens की कीमत में 50 हजार रुपये का इजाफा किया था, जहां तक बात सेल्टोस की रही तो अभी हाल ही में इसके फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया गया था और अबतक जो बातें सामने आ रही हैं उनके मुताबिक कार को महज दो महीने में ही पचास हजार से अधिक यूनिट्स की बुकिंग मिली है।

10.89 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च हुई सेल्टोस में काफी कुछ नया देखने को मिल रहा है, इसके फीचर्स पहले के मुकाबले बेहद ही एडवांस हो चुके हैं। सेल्टोस की कीमत में दो फीसदी तक की बढ़ोत्तरी की जा सकती है, इससे जाहिर तौर पर कस्टमर्स की जेब पर असर पड़ने वाला है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फेस्टिवल्स को देखते हुए कंपनी अगले महीने शानदार ऑफर्स का ऐलान भी कर सकती है। इसके लिए थोड़ा इंतजार और करना होगा, जैसे ही इसके बारे में कोई सूचना सामने आती है आपके लिए पूरी जानकारी लेकर आएंगे।

1493 सीसी डिस्प्लेसमेंट 1.5l CRDi VGT इंजन के साथ आने वाली किआ सेल्टोस 250Nm का टॉर्क जेनरेट कर रही है, इस इंजन को 6 Speed ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। BS VI 2.0 नॉर्म के साथ इंजन की परफॉरमेंस बेहतर हो चुकी है और इसमें 19kmpl का माइलेज देने की क्षमता भी है, लंबे सफर के लिए 50 लीटर का फ्यूल टैंक भी मिल जाता है।

लगेज स्पेस को 433 लीटर क्षमता के साथ दिया जा रहा है, इससे सफर में आसानी होने वाली है। अगर आप भी carens और seltos के लिए अधिक कीमत नहीं चुकाना चाहते हैं तो एक तारीख से पहले बुकिंग कर सकते हैं।