ये है देश की सबसे सस्ती सनरूफ वाली कार, एक लीटर पेट्रोल में दौड़ेगी 27 किलोमीटर

भारतीय बाजार में हुंडई अपनी Exter एसयूवी को 6 लाख रुपये से भी कम कीमत पर लॉन्च कर रही है। यह कार देश की सबसे सस्ती सनरूफ वाली कार बन गई है। वहीं इससे पहले Tata Altroz CNG इस लिस्ट में था। Hyundai Exter में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है जो 83 एचपी की मेक्सिमम पावर और 113 न्यूटन-मीटर की मेक्सिमम टोर्क जेनरेट करता है। यह कार मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट्स में देखने को मिलेगी।

रिर्पोट के मुताबिक़ Hyundai Exter के फीचर्स में सनरूफ, इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयरकंडीशन, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडोज, चारचैनल ABS और ड्राइवर और पैसेंजर के लिए एयरबैग शामिल हैं। इसके अलावा वाहन में दोनों फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। आपको बता दें कि हुंडई एक्सटर की कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होकर 8.35 लाख रुपये तक जाती है। यह बाजार में रेनो क्विड, टाटा अल्ट्रोज़ और मारुति सुजुकी वेगनर के साथ बराबर का मुकाबला करेगी।

Hyundai Exter SUV भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 5,99,900 रुपये है और इसकी बेस “EX” वेरिएंट के रूप में बेचा जाएगा। इसके अलावा इसका टॉप वेरिएंट 9,99,990 रुपये में उपलब्ध होगा। ये कीमतें दिल्ली एक्स शोरूम की है।

ये भी पढ़ें: इंडोनेशिया में लॉन्च की गई TVS Ronin प्रीमियम, जानें क्या है इसकी क़ीमत और फीचर्स

बता दें कि Hyundai Exter भारत में लॉन्च होने के साथ देश की सबसे सस्ती सनरूफ वाली कार बन गई है। यह कंपनी के पोर्टफोलियो में अब तक की सबसे सस्ती एसयूवी है। Exter में पैनारोमिक सनरूफ के साथ- साथ कई बेहतरीन फीचर्स शामिल हैं, जैसे कि डैशकैम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और आठ इंच की मेन इंफोटेनमेंट स्क्रीन। कंपनी इसे कई सारे रंगों में उपलब्ध कराती है, जैसे कि ब्लैक रूफ के साथ व्हाइट, स्टारी नाइट, फियरी रेड, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे और कॉस्मिक ब्लू शेड के साथ ब्लैक रूफ में मिलती है।

hyundai-exter
hyundai-exter

Hyundai Exter एक फीचर लोडेड कार है, जोकि फ्यूल एफिशिएंसी पर भी ध्यान देती है। इसके अलावा यह पेट्रोल और सीएनजी ईंधन विकल्प के साथ भी आती है। Exter में 1.2L नॉन-टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 83 एचपी की तुलना में 113.8 न्यूटन-मीटर की टॉर्क देता है, जबकि सीएनजी ईंधन में इसे उपयोग करने पर 69 एचपी की तुलना में 95.2 न्यूटन-मीटर का पॉवर देता है। यह कार 27.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज जेनरेट करती है। पेट्रोल इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (AMT) दोनों विकल्प में मौजूद है। जबकि सीएनजी में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।

Latest posts:-