Activa से ज्यादा पैसे देकर घर ले जाएं Aprilia SR 125, 240km फुल टैंक माइलेज के साथ…

इटली की स्कूटर/बाइक मेकर कंपनी Aprilia मोटर्स, तेजी से भारतीय बाजार में अपने पैर पसार रही है। इस कंपनी ने पिछले कुछ महीनों में एक के बाद एक नए स्कूटर और बाइक्स के प्रोटोटाइप को पेश किया है और आगे भी यही नजारा देखने को मिलेगा। अगर आप एक स्कूटर लेने की प्लानिंग में हैं और डीलर के तौर पर Aprilia को चुनने की सोच रहे हैं तो बिलकुल सही जगह आए हुए हैं। इस आर्टिकल में Aprilia SR 125 की खूबियों के बारे में बात होने वाली है, चलिए जानते हैं की किन फीचर्स के साथ आता है ये स्कूटर और क्या है इसकी कीमत।

Aprilia SR 125 स्पेसिफिकेशन

Aprilia SR 125 में Single cylinder, 4 Stroke,SOHC 3 valve इंजन दिया जाता है, ये 5500 आरपीएम पर 10.33 Nm का टॉर्क और 7300 आरपीएम पर 10.11 PS की पावर देता है। स्कूटर के फ्रंट टायर में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है, जोकि सेफ्टी के लिहाज से बेहतर हो जाता है। जानकारी के मुताबिक इस स्कूटर में 40kmpl का माइलेज देने की क्षमता है और अगर 6 लीटर के पेट्रोल फ्यूल टैंक को फुल कर दें तो, 240km तक की दूरी कवर की जा सकती है।

Aprilia SR 125 फीचर्स

Aprilia SR 125 में मिलने वाले फीचर्स कीमत के हिसाब से काफी सही हैं। इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल (ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, क्लॉक और टैकोमीटर) की सुविद्या दी जाती है। इन सबके साथ पैसेंजर बैकरेस्ट, पैसेंजर फुटरेस्ट, सिंगल सीट, कैरी हुक और अंडर सीट स्टोरेज भी मिल जाता है।

ये भी पढ़ें: Tata Nexon Facelift में देखने को मिलेगा ये बड़ा बदलाव, जानें पूरी जानकारी

Aprilia SR 125 डायमेंशन

Aprilia SR 125 के डायमेंशन पर नजर डालें तो पता लगता है की इसकी लंबाई 1985 mm, चौड़ाई 806 mm और उंचाई 1261 mm है। 1365 mm लंबे व्हीलबेस के साथ स्कूटर का कुल वजन 118 किलोग्राम तक जाता है।

Aprilia SR 125 सस्पेंशन

Aprilia SR 125 में कम्फर्ट स्तर को बेहतर करने के लिए फ्रंट में Telescopic और रियर में Hydraulic Shock absorber with five position adjustable सस्पेंशन दिया जाता है। ओपन सिंगल क्रैडल चैन के साथ मिलने वाला टुबुलर चेसिस फ्रेम एक अलग ही फील देने का काम करेगा।

Aprilia SR 125 कीमत

Aprilia SR 125 की कीमत 1.23 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है, जोकि इस रेंज और सेगमेंट में काफी अधिक माना जा रहा है। कंपनी से जुड़े सूत्र के मुताबिक कीमत को कम करने के लिए कुछ नए प्लान्स पर काम किया जा रहा है।