इंडोनेशिया में लॉन्च की गई TVS Ronin प्रीमियम, जानें क्या है इसकी क़ीमत और फीचर्स

Harsh Singh
3 Min Read
tvs-ronin

TVS मोटर कंपनी ने इंडोनेशिया में रोनिन ( TVS Ronin) की लॉन्चिंग के साथ प्रीमियम लाइफस्टाइल सेगमेंट में प्रवेश किया है। यह मोटरसाइकिल दो वेरिएंट्स में उपलब्ध की जाएगी – रोनिन एसएस (Ronin SS) सिंगल टोन सिंगल चैनल एबीएस के साथ और रोनिन टीडी (Ronin TD) ट्रिपल टोन डुअल चैनल एबीएस के साथ। वहीं यह मोटरसाइकिल इस महीने से देश के चुनिंदा टीवीएस मोटर आउटलेट्स पर उपलब्ध होगी।

225cc मोटरसाइकिल का वजन 160 किलोग्राम है और यह 20.4 पीएस की पावर और 19.93 एनएम के टॉर्क का आउटपुट पैदा करती है। आपको बता दें कि इस मोटरसाइकिल को रेन और अर्बन एबीएस मोड, ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी (जीटीटी), वॉयस और राइड असिस्टेंस जैसी तकनीकी फीचर्स के साथ स्मार्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस किया गया है।

टीवीएस रोनिन में डिजाइन के मामले में मॉडर्न और रेट्रो का एक शानदार कॉम्बिनेशन है। इसके अलावा इसमें सिग्नेचर टी-आकार के पायलट लैंप, असममित स्पीडोमीटर, एग्जॉस्ट और मफलर के डिजाइन, चेन कवर, नौ इंच के स्पोक अलॉय व्हील और ब्लॉक ट्रेड टायर के साथ ऑल-एलईडी लैंप भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: True Value पर Wagon R मिल रही है महज़ 90 हज़ार में, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया

इसमें मिलने वाली फीचर्स की ओर नज़र डालें तो टीवीएस रोनिन में डिजिटल क्लस्टर का फीचर होता है, जो ईंधन खत्म होने की दूरी, ईटीए, गियर शिफ्ट असिस्ट, साइड स्टैंड इंजन इनहिबिटर, सर्विस ड्यू इंडिकेशन और लो बैटरी इंडिकेटर को डिस्प्ले करता है। इसके साथ ही बाइक में वॉयस असिस्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल अलर्ट/रिसीव और TVS SmartXonnectTM ऐप पर राइड एनालिसिस की सुविधा भी मिलती है।

टीवीएस रोनिन में ग्राहक के राइडिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने वाली कई खासियत देखने को मिल सकती हैं। इनमें रेन और अर्बन एबीएस मोड, सिंगल और डुअल चैनल एबीएस, इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर (आईएसजी), लो नॉइज फेडर टच स्टार्ट, अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क (यूएसडी), रियर मोनोशॉक, और ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी (जीटीटी) शामिल हैं।

आपको बता दें कि टीवीएस मोटर कंपनी के व्यापार-प्रीमियम प्रमुख, विमल सुंबली ने इसको लेकर कहा कि “इंडोनेशिया में रोनिन के लॉन्च के जरिए हम अपनी वैश्विक व्यापारिक उद्यमों को प्रोत्साहित कर रहे हैं और हमारे वैश्विक ग्राहकों को ऊंचे स्तर के उत्पाद प्रदान करने की दिशा में आगे है।

Latest posts:-

Share This Article
Follow:
2 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह मोटर रडार को अपने कार्यों से लगातार योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष ऑटोमोबाइल बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को मोटर रडार के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। आपको जान कर हैरानी होगी की एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2023 में ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब मोटर रडार को योगदान दे रहे हैं।