TATA नाम तो हमारे साथ एक परंपरा की तरह जुड़ा हुआ है चाहे वो खाने में Tata नमक हो या फिर गाड़ियों के नाम पर TATA motors हो, ना तो हमने और न ही TATA ने हमारा कभी साथ छोड़ा है। हमेशा से अपनी अलग पहचान बनाए रखने वाली कंपनी आज इस मुकाम पर खड़ी है कि वो कोई भी मॉडल , कोई वेरिएंट या कोई भी फीचर वाली कार निकाले लोग इसे हाथो हाथ लेते हैं। इसके पीछे इसमें होने वाले समय के साथ के बदलाव हैं। वो कहते हैं ना कि “बदलाव प्रकृति का नियम है”। इसी बदलाव को अपनाते हुए हमेशा दूसरों से कुछ अलग और बेहतरीन बनाने वाली कंपनी TATA एक बार फिर से सुर्खियों में छाई हुई है। सुर्खियों में होने का सबसे बड़ा कारण इसकी नई और अमेजिंग फीचर्स वाली SUV है जो कि इस दिवाली तक लॉन्च होने वाली है। टेस्टिंग के दौरान वायरल हुई वीडियो से इसके बारे में जानकारी मिल सकी है।
क्या अलग है नई SUV में
टाटा फेसलिफ्ट की लंबे समय से टेस्टिंग चल रही है। मौजूदा मॉडल के मुकाबले अपडेटेड में एक तरह जहां तक एक्सटीरियर में काफी सारे बदलाव देखने को मिलेंगे, वहीं इंटीरियर और फीचर्स में भी बहुत कुछ नया दिख सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फेसलिफ्ट को एक ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। आने वाले समय में टाटा अपनी नई SUV फेसलिफ्ट लॉन्च डेट के बारे मे बताने वाली है। आगे बात करें तो इस नई SUV में आपको 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, रेफ्रिजरेटर बॉक्स, क्रूज कंट्रोल, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड सीट्स, एंबिएंट लाइटिंग, Car Wi-Fi, वायरलेस चार्जिंग, सनरूफ भी इसमें मिल सकता है।
ये भी पढ़े: अगले महीने आ रही है Hyundai की सबसे सस्ती suv कार, फीचर्स देख फैक्ट्री लौटी Tata Punch
नई फेसलिफ्ट का कैसा होगा इंजन
रिपोर्ट्स की मानें तो TATA की नई SUV में company इस बार नया इंजन दे सकती है। जानकारी से मालूम होता है कि कंपनी पहले ही मौजूदा 2.0 लीटर वाले डीजल इंजन की टेस्टिंग कर चुकी है। लेकिन बात ये भी है कि मार्केट में अब HEAVY DRIVERS के लिए कंपनी नया पेट्रोल इंजन पेश कर सकती है। अब कंपनी इसी पेट्रोल इंजन SUV की ही टेस्टिंग कर रही है।
LATEST POSTS:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌